38 नए चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा, बदला-बदला दिखेगा सदन का नजारा

0

 

रायपुर, छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के साथ ही जनता ने नए चेहरों पर अपना भरोसा जताया है। जनता के इस बार 38 नए चेहरों को विधायक बनाया है। इनमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के विधायक शामिल हैं। इसमें भी कांग्रेस से सबसे अधिक 34 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा में संसदीय कार्य का हिस्सा बनेंगे।
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2018 में 13 महिलाओं ने जीत दर्ज की है। इससे पहले की बात करें तो छत्तीसगढ़ की प्रथम विधानसभा में मात्र 6 महिला सदस्य थीं। दूसरे विधानसभा (2003) में भी 6, तृतीय विधानसभा (2008) में 12 और चतुर्थ विधानसभा (2013) में 10 महिला सदस्य विधानसभा पहुंचे थे।
वहीं वरिष्ठ विधायकों की बात करें तो विधानसभा में सबसे वरिष्ठ सदस्य रामपुकार सिंह होंगे। रामपुकार 8वीं बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इस बार उन्होंने भाजपा के शिवशंकर पैकरा को 36,686 मतों से पराजित किया है।
वहीं सातवीं बार विधानसभा में पहुंचने वाले विधायकों में तीन नाम शामिल हैं। इनमें साजा से रविन्द्र चौबे, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल शामिल हैं। वहीं छठवीं बार सदन के सदस्य बनने वालों में डॉ. रमन सिंह और पुन्नूलाल मोहले हैं। डॉ. रेणु जोगी वरिष्ठ महिला सदस्य होंगी।
वहीं वर्तमान सदन की बात करें तो इनमें कांग्रेस से 34 नए चेहरे विधानसभा पहुंचेंगे तो भाजपा के 2 और, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और बसपा से एक-एक। कांग्रेस से 34 नए चेहरों में- जगदलपुर से रेखचंद जैन, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, लैलूंगा से चक्रधर सिंह सिदार, अंतागढ़ से अनूप नाग, भिलाईनगर से देवेन्द्र यादव, बैकुंठपुर से अंबिका सिंहेदव, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, धरसींवा से अनिता शर्मा, रायगढ़ से प्रकाश नायक, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, कुनकुरी से यूडी मिंज, तखतपुर से रश्मि सिंह, बिलासपुर शैलेष पांडेय, चंद्रपुर रामकुमार यादव, सरायपाली किस्मत लाल नंद, खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद विनोद चंद्राकर, कसडोल शकुंतला साहू, रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, सिहावा लक्ष्मी ध्रुव, बालोद संगीता सिन्हा, गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद, नवागढ़ गुरुदयाल बंजारे, पंडरिया ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ भुवनेश्वर बघेल, खुज्जी छन्नी साहू, मोहला मानपुर इंद्रशाह मंडावी, कांकेर शिशुपाल सोरी, बीजापुर विक्रम मंडावी, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ से डॉ. विनय जायसवाल, चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ हैं। इसके अलावा भाजपा से धमतरी से रंजना डीपेन्द्र साहू, बेलतरा से रजनीश सिंह और पामगढ़ से बसपा की इंदू बंजारे और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बलौदाबाजार से प्रमोद कुमार शर्मा विधानसभा पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed