सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियों से जागृत रहता है समाज-डाॅ झा

0

रायपुर, मिथिलायतन संस्था का रविवार को दीपावली और छठ मिलन समारोह माँ शारदा सामुदायिक भवन, शिवानन्द नगर रायपुर मे आयोजित हुआ। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित हुए, जिनमे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये l उक्त अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने अपना व्यक्तव्य रखा। साहित्यकार डाॅ. शोभाकान्त झा ने कहा कि, किसी भी समाज की संस्कृति उसकी पहचान होती है। समाज में सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियां जब चलती रहती है तो वह समाज जागृत रहता है। समाज से ही प्रदेश, राष्ट्र मजबूत होता है। समाज के सदस्यों के द्वारा जब कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है तो सामाजिक प्रतिभाओं का विकास होता है। सबकी सक्रियता बढ़ती है एवं नयी पीढी संस्कारित होती है।
इस अवसर पर शंकर झा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे मिथिलायतन संस्था रायपुर,मैथिल समाज का सबसे महत्वपूर्ण व सबसे प्राचीन संगठन है। इसके बैनर के तले कई सह -संगठन हैं तथा हज़ारो सदस्य इससे जुड़े हुये हैंl यह संस्था विगत 6 दशक से मैथिल समाज शहर व प्रदेश की उन्नति मे अपना योगदान देते आ रही है और विभिन्न सामाजिक मुद्दे पर एक सशक्त भूमिका निभाती आ रही है।
संस्था के उपाध्यक्ष रमाकान्त झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत यह संस्था ने समाज के विभिन्न सदस्यों को विशेषकर युवक व युवतियों को मधुबनी पेंटिंग, अरिपन, रंगोली तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता ( स्वछ्ता से सम्बन्धित विषय पर) में अपनी-अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया l उक्त कार्यक्रम मे महिलाओ एवं बच्चो द्वारा अनेक प्रस्तुति दी गई। उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कार्तिकेश झा, सचिव अरुण झा पुर्व अध्यक्ष पी. एन मिश्रा ,प्रशान्त मिश्रा, राधाशरण झा, श्याम झा, भागीरथी चौधरी, सुभाष मिश्रा,जयेश झा प्रकास झा, संजय झा, पी. एन ठाकुर, इंद्रकान्त झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed