रिसदा में सुवा नृत्य का हुआ आयोजन, रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

0
भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार/रिसदा। मुख्यालय से लगा ग्राम रिसदा में मॉं ममता माई सुआ समिति के तत्वधान में जिला स्तरीय सूआ नृत्य स्पर्धा का आयोंजन शनिवार को किया गया। जिसमें आस पास के आंचल सहित अन्य जिले के सुआ नृत्य पार्टी आ कर अपने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती मॉ के छायाचित्र के सामक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सुआ नृत्य व गीत की मनमोहक प्रस्तुति से कलाकारों ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकरो ने बताया कि सुआ का अर्थ होता है तोता। इस गीत में तोता के माध्याम से गीत गाकर संदेंश दिया जाता हैं व मन की बात कही जाती है। वही वियोग के लिए भी इस तरह के गीत व नृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति में किया जाता हैं। यह बताया गया कि मुख्य रूप से धान कटाई के बाद इस गीत को बड़े उत्साह के गाया जाता है। इस कार्यक्रम में कसडोल के खरहा से आये जय बगदाई सुआ पार्टी ने प्रथम स्थान आ कर 15 हजार राशि प्राप्त किया, द्वितिय स्थान पर महासमुन्द पिथौरा के फुटगुना के जय मां महामाया सुआ पार्टी रही जिसे 10 हजार राशि दिया गया, वही महासमुन्द के कांवाझार से आयी सुआ नृत्य पार्टी माधव सुआ पार्टी ने तृतीय स्थान पर पर जगह बनायी और 7 हजार पुरूषकार प्राप्त किये, बलौदाबाजार के धमनी से आयी  सत्यम शिवम सुन्दरम सुआ पार्टी को चतुर्थ स्थान देते हुए 5 हजार नगद पुरूषकार दिए । पंचम स्थान पर पलारी ब्लाक के ग्राम खपरी से आयी मासूम सुआ नृत्य पार्टी को 4 हजार नगद पुरूषकार राशि दिया गया। साथ ही सुआ नृत्य में चयनित प्रतिभगी को शिल्ड व कप सिविल ठेकेदार संतोष साहू ने प्रादान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईमामी सिमेंट संत्रंत्र के चन्द्रशेखर उपध्याय, अध्यक्षता ग्राम के सरपंच उमेंदराम साहू, विशिष्ट अतिथि परेश वैष्णव उपसरपंच रिसदा ,पाकदास मानीकपुरी सरपंच ढ़नढनी ने थें। कार्यक्रम संचालन समिमि के अध्यक्ष दानेश्वर वर्मा ,  उपध्यक्ष पुनाराम साहू,   कोषाध्यक्ष मोहन साहू, सचिव भैयाराम साहू संचालक जनूकराम वर्मा, संरक्षक अयोध्या प्रसाद साहू सहित  डा. कुशलराम वर्मा, जितेन्द्र धुरंधर, कृष्णा अवस्थी सहित इत्यादि लोग कार्यक्रम मे मैजूद थे कार्यक्रम अयोजन में समस्त ग्राम वासियों ने विशेष योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed