September 20, 2024

13साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता में मुख्यमंत्री की अपनी कोई पहचान नहीं ,पहचान बनाने के लिए स्कूलो का सहारा -सुब्रत डे

0

डॉक्टर रमन सिंह की फोटो कमिशनखोरी व शराबखोरी के लिए छात्रो को प्रेरणा देगी – सुब्रत डे

डॉक्टर रमण सिंह के शासनकाल में बंद हो चुके ३६०० स्कूल को खोलने की जगह फोटो लगवाना हास्य का विषय 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डेे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश के मुक्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की क्या प्रदेश का मुखिया इतना कमजोर है की १३ साल सत्ता में गुजरने के बाद भी अब स्कूल की दीवारों पर चिपकने के लिए फरमान जारी कर रहे ,यह तो बड़े  आश्चार्य की बात है की सासन और सत्ता में रहते हुए भी मुख्यमंत्री अपनी खुद की पहचान न बना पाए वेसे भी छत्तीसगढ़ की गिनती छोटे प्रदेशो मे होती है! क्या प्रदेश की ढाई करोड़ जनता अपने मुख्यमंत्री को नहि पहचानती होगी ? हमेशा तीखे और तल्ख़ सवालो के लिए मशहूर जनता काँग्रेस जोगी के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे सीधी बात कहने के लिए अपनी एक अलग ही पहना और अंदाज़ के लिए जाने जाते है ,स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बहले ही चौपट हो जाये परन्तु मुख्यमंत्री की फोटो सभी स्कूलो  में लगने का कार्यक्रम रद्द न हो सवालों  के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए डे ने कहा की स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव  विकासशील द्वारा प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को 30 जून तक विभाग के सचिव  विकासशील द्वारा प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को 30 जून तक सभी स्कूलों में प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो स्कूल के कक्षाओं में एवं स्कूल के बाहर दीवारों पर बड़ी आदम कद तस्वीर लगाने के आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डेे छत्तीसगढ़ सरकार से जानना चाहा है कि मुख्यमंत्री को 13 वर्ष शासन करने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता को अब अपनी पहचान बताने की क्यों आवश्यकता पड़ रही है ? जनता के द्वारा दिए टैक्स के पैसों से प्रदेश के समस्त स्कूलों में अपनी फोटो लगाकर क्या मुख्यमंत्री अपनी छवि सुधारना चाहते हैं?  क्या आगामी विधानसभा चुनाव हार पूर्वाभ्यास के कारण मुख्यमंत्री अपनी छवि को स्थायी बनाना चाहते है ?जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि डाक्टर रमन सिंह के शासनकाल में 3600 सरकारी स्कूल बंद हो चुके है अन्य सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है ऐसी स्थिति में स्कूलों की दशा सुधारने की जगह मुख्यमंत्री इन स्कूलों की दीवालों से अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं । जिन स्कूली बच्चों के हाथ मुख्यमंत्री को किताब व बस्ते देने थे, प्रदेश के बच्चों के शिक्षा प्रणाली में अधिक ध्यान देकर प्रदेश के हर बच्चों को स्कूली शिक्षा का अधिकार देने के लिए प्रदेश में और अधिक स्कूल खोलना था किंतु मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने स्कूल की जगह शराब का सरकारी करण पूरे प्रदेश में शराब दुकान खोल दी। डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेश में शिक्षा की जगह शराब को अधिक प्राथमिकता दी है ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता सुब्रत डे ने राज्य शासन को आगाह किया है कि वह प्रदेश के स्कूलों में डॉक्टर रमन सिंह की फोटो लगाने से बचे क्योंकि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की तस्वीर से स्कूली छात्रों को नैतिक शिक्षा के स्थान पर कमीशन खोरी व शराबखोरी की प्रेरणा प्राप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *