मतदान करें – सेल्फी के साथ फोटो भेंजे प्रत्येक विधानसभा से पांच सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

0

रायपुर, प्रथम चरण और द्वितीय चरण में होने वाले मतदान केलिए कुल 23 हजार 632 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 19 हजार 240 ग्रामीणक्षेत्र और चार हजार 392 शहरी क्षेत्र में है। प्रथम चरण के लिए चार हजार 336 और द्वितीयचरण में 19 हजार 296 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं हेतु वोटर सेल्फीजोन बनाया गया है। मतदान करने के बाद मतदाता अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली मेंनिशान लगे स्थिति में ‘वोटर सेल्फी जोन’ के पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर भेज सकते हैं।

मतदान केन्द्र में ली गई सेल्फी को मतदाता ईपिक नम्बर और विधानसभा क्षेत्र केनाम के साथ अपने फेसबुक या/और ट्विटर पर #ChhattisgarhVotes के साथ@CEOChhattisgarh को टैग करें। साथ ही वे अपनी सेल्फी कोcgelectionselfiecontest@gmail.comपर भी ई-मेल कर सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र सेपांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed