कौशिक ने दी दीप-पर्व की शुभकामनाएं

0


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेशवासियों को महापर्व दीपावली की मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। श्री कौशिक ने इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि, आरोग्य और सामाजिक समरसता की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह महापर्व असत्य से सत्य, अंधकार से प्रकाश और अमरत्व की ओर हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करने वाला है। पिछले 15 वर्षाें में छत्तीसगढ़ ने सुख-समृध्दि, आरोग्य व सामाजिक समरसता के जो प्रतिमान सभी क्षेत्रों में गढ़े हैं, विकास और उपलब्धियों की यह यात्रा सतत् जारी रखने की प्रेरणा व संकल्प यह महापर्व हमें दे। हम सबको पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय अटल जी के सपनों का ‘नवा छत्तीसगढ़‘ बनाने की शक्ति यह पर्व देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed