सुरेन्द्र नाथ मेमोरियल संस्थान द्वारा स्वधारिणी वीमेन अवार्ड का हुआ आयोजन

0
लखनऊ |  शनिवार गांधी भवन कैसरबाग में सुरेंद्र नाथ मेमोरियल सर्व सामाजिक संस्था उत्थान संस्थान द्वारा कार्यक्रम स्वधारिणी वीमेन अवार्ड का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ सुश्री रेनू श्रीवास्तव महासचिव सुरेंद्र नाथ मेमोरियल सामाजिक उत्थान संस्थान के स्वागत उदबोध से हुआ उन्होंने बताया कि सुरेंद्र नाथ मेमोरियल सर्व सामाजिक उत्थान संस्थान प्रत्येक वर्ष एक कार्यक्रम का आयोजन अपने क्षेत्र में अपने कार्यों द्वारा एक अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को स्वधारिणी अवार्ड से सम्मानित करती है और इस वर्ष का आयोजन  ये तीसरा आयोजन है, सुश्री रेनू श्रीवास्तव ने कहा कि देश में आधी आबादी महिलाओं की है इसलिए देश को पूरी तरह से शक्तिशाली बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है उनके उचित व्रद्धि और विकास के लिए हर क्षेत्र में स्वतंत्र होने के उनके अधिकार को समझाना महिलाओं को अधिकार देना है, रेनू श्रीवास्तव ने काश कि सुरेन्द्र नाथ मेमोरियल सर्व समाजिक उत्थान संस्थान विगत एक दशक से महिला जागरूकता, शिक्षा एंव स्वास्थ्य की शिक्षा में कार्य कर रही है हमारा उद्देश्य है कि समाज में महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले और अगर किशोरवय से ही बालिकाओं में आत्मसम्मान की भावनाओं को जगाया जाए तो आगे चलकर वो समाज के लिए एक उदाहरण बन सकती है, माहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सामाजिक उत्थान संस्थान द्वारा सांझी महिला ग्रामोद्द्योग की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन श्री सत्यदेव पचौरी जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ, अंत में रेनू श्रीवास्तव महासचिव सुरेन्द्र नाथ मेमोरियल सर्व सामाजिक उत्थान संस्थान में आए हुए सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के सपने को सच करने के लिए लड़कियों के महत्व और उनकी शिक्षा एवं स्वरोजगार को प्रचारित करने की जरूरत है |
वीमेन एचीवर अवार्डस में सफल महिलाओं ने कदम से कदम मिलाकर अपनी कहानी व अपनी सफलताओ और संघर्ष के बारे में बताया जिसमे  कल्पना श्रीवास्तव, अंजली सिंह,  श्वेता रस्तोगी, नसरीन खान, रमिंदर कौर, मधुलिका, स्वीति शर्मा, लक्ष्मी त्रिपाठी, सविता शक्या, पूनम, संध्या, आशा राय, नीलू, सीमा, संध्या सिंह मोगा |
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मन्सूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *