राज्योत्सव प्रदर्शनी में ईव्हीएम, मतदाता सेल्फी जोन रहे आकर्षण का केन्द्र

0


रायपुर, राज्य शासन द्वारा यहां ग्राम तुता स्थित पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी व्यापार एवं उद्योग परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव 2018 आज समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गया। तीसरे दिन भी राज्योत्सव की प्रदर्शनी के विभिन्न मंडपों में भारी जन सैलाब उमड़ता रहा। वहां भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टाल लगाया गया था, जहां आज भी आम नागरिकों और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की भारी चहल-पहल देखी गई।
स्टाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के कार्यालय द्वारा मतदाता जागरण से संबंधित सुरूचिपूर्ण बैनर और पोस्टर लगाये गए थे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में स्थापित किए जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी का भी स्टाल में प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। स्टाल में मतदाता सेल्फी जोन भी विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने अपरान्ह स्वयं वहां आकर स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदर्शनी देखने आए लोगों को मताधिकार का महत्व बताया और भय मुक्त होकर बिना किसी दबाव अथवा बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *