जोगी कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ऋचा जोगी, गजराज पगारिया, नितिन भंसाली सहित कुल 30 नेताओ को मिला स्थान

0

रायपुर। जनता कांग्रेस ने आज अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। सूची में 30 लोगों के नाम हैं। इनमें पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी, मरवाही अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी भी शामिल है। इनके

अलावा स्टार प्रचारकों में विधान मिश्रा, धरमजीत सिंह, देवव्रत सिंह, सियाराम कौशिक, राजेंद्र राय, हरिदास भारद्वाज, गजराज पगारिया, प्रकाश देशलहरे, महेश देवांगन, सीमा कौशिक, दानिश रफीक, इरफान कुरैशी, शहजादी कुरैशी, कुबेर यदु, टिकेश प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, नितिन भंसाली, तिलक राम देवांगन, इकबाल अहमद रिजवी, भोजराम डड़सेन, मन्नूलाल परगनहिया, अशोक शर्मा, मेघनाथ यादव, रिति देशलहरे, सूरज निर्मलकर, नुमान अकरम, मनोज मिश्रा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *