AAP से cm उम्मीदवार होंगे कोमल उपेंडी

0

रायपुर,दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस में cm केंडिडेट के रूप में कोमल उपेंडी को घोषित किया आम आदमी पार्टी द्वारा आदिवासी समाज से चुना गया आदिवासी समाज से CM का चेहरा वही कोमल उपेंडी ने प्रेस वार्ता में कहा हम युवा को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे
आदिवासियों के विकास का कार्य करेंगे
खनिज संसाधनों का सही दोहन कर विकास होगा
वनोपज का स्थानीय स्तर पर खरीदी कर ग्रामीणों को लाभ पहुचेंगे
ग्रमीणों का विकास सही विकास

आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले 8 साल तक सहकारिता विस्तार अधिकारी रहे. दिल्ली में आप पार्टी के कार्यो से प्रभावित होकर , नौकरी छोड़ आप पार्टी जॉइन की.
राजनीति में आने का कारण
कोमल हुपेंडी कहते हैं कि, ‘प्रदेश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं और मौजूदा सरकारें इस पर ध्यान नहीं देती. मैं स्वयं तो नौकरी में था लेकिन मेरे लाखों आदिवासी भाई-बहन बेरोजगार बैठे हैं जो मुझसे देखा नहीं गया.’
आप पार्टी ही क्यों चुनी

दिल्ली में जिस स्तर पर आप पार्टी ने कार्य किए, विकास किए उसको देखते हुए प्रभावित होकर आप पार्टी ज्वॉइन की. भाजपा और कांग्रेस में कई आदिवासी नेता रहे लेकिन आदिवासियों के हित में कोई कार्य नहीं किए.
मुख्यमंत्री बने तो मुख्य कार्य क्या करेंगे-
युवाओं के लिए बेहतर कार्य करेंगे, रोजगार देना लक्ष्य है.
शिक्षा- हर दो पंचयात में एक हाई स्कूल. क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य की स्तिथि बहुत दयनीय है, जिसके चलते दिल्ली के तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे.
धान को लेकर किसान घाटे की स्थिति में है किसान उसमे लाभ की स्तिथि कैसे ला सके. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
सरकार बनने की स्थिति- लोगों का काफी अच्छा साथ मिल रहा है 60 से अधिक सीट आम आदमी पार्टी जीत कर आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *