भूपेश बघेल के समर्थन में ओमप्रकाश गुप्ता ने रायपुर में दी गिरफ्तारी

0

रायपुर ,कथित सीडी मामले को लेकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मेंजेल  भेज देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ता  में काफी रोष देखा गया वही कांग्रेस पार्टी ने आज रायपुर में जेल भरो आंदोलन का आगाज किया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए हुए कांग्रेसी शामिल हुए । इस आंदोलन में आए हुए लोगों ने बताया कि किस प्रकार से पुलिस ने चप्पे चप्पे पर अवरोध उत्पन्न करने  बैरीगेट लगाकर लोगों को रायपुर आने से रोका। इस बीच लोगों ने यह भी बताया कि किस प्रकार से पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों में उन्हीं के घरों में नजर बंद करके रखा इसके बाद भी कांग्रेसियों के हौसले टूटे नहीं और बुलंद हौसलों के साथ कांग्रेसी आज रायपुर पहुच गए

रायपुर पहुचे  कांग्रेसियों को  मंडी गेट पंडरी स्थित अस्थाई जेल तक मार्च किया और जेल भरो आंदोलन के लिए निकल पड़े ,इस बीच कांग्रेस की महिलाओं ने भी आज जम कर  प्रदर्शन करते हुए पुलिस को काफी देर तक छकाए रखा  कांग्रेसियों ने पुलिस के नाक में दम करते हुए प्रदर्शन किया और कांग्रेस के सभी विंग के लोगों ने पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन कर अपने अध्यक्ष को अपना समर्थन दिया इस बीच कांग्रेस के सभी बड़े और छोटे नेताओं को अस्थाई जेल में  दाखिल किया गया  इस बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के दबाव में आने वाले नहीं है और सरकार की बर्बरता पूर्वक कार्यवाही का विरोध करते हुए कांग्रेसी आज सड़क पर उतर आये   हैं और जब तक न्याय नहीं मिलता है यह विरोध जारी रहेगा। गौरतलब रहे की कांग्रेस ने कल ही घोषणा कर दी थी कि वह अब सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन का आगाज करेगी ,जिसमे आज पुरे प्रदेश से भारी संख्या में लोग राजधानी में एकत्त्रित हुए  कोरिया जिले से भी भारी संख्या में

कांग्रेसी एकत्रित हुए जिनमे प्रदेश भर से लगभग 25000 हजार लोगो ने गिरफ्तारी दी ,यदि रायपुर शहर की बात की जाए तो यहाँ के भी आंकड़ो में लगभग 14500 लोगो ने गिरफ्तारी दी जिनमे 9 विधायक 2 सांसद ,छाया वर्मा ,तम्र्द्वाज साहू  के साथ ही बड़ी संख्या कांग्रेसियों की रही वही  मनेन्द्रगढ विधानसभा  के  ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ़ बडकू भइय्या ,   छत्तीसगढ़  प्रभारी  पी एल पुनिया  ,  डॉ चरण दास महतं  , टी एस सिहदेवं  के नेतृत्व में जेल भरो आन्दोलन के तहत  रायपुर आये प्रदेश के हज़ारों कायकर्ताओं के साथ गिरफ़्तारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed