सद्भावना समाज पार्टी से अजीत जोगी मरवाही और परेशराम खल्लारी से लड़ेंगे चुनाव

0

मुख्यमंत्री होगा रिक्शा वाला : सलीम खान 


रायपुर । सद्भावना समाज पार्टी स्लेट चुनाव चिन्ह पर छग के सभी 90 विधानसभा में प्रत्याशी उतारेगी। जिसमें हर वर्ग के स्त्री पुरुष, दलित किसान, युवा वर्ग और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को टिकट दी जाएगी। कुछ नाम तय कर लिए गए हैं। बिल्हा से मनीराम घृतलहरे, बिलासपुर से राष्ट्रीय महा सचिव हाजी रज्जाक खान, रायपुर दक्षिण से सलीम खान, मरवाही अजीत जोगी, तखतपुर से संतोष कुमार साहू या बलदाऊ साहू, बागबाहरा से बरेश राम, जरहागांव से राधे मंगेश्कर, मस्तूरी से दिलीप कुमार बंजारे, पामगढ़ से हिरामती अढि़ल, खुज्जी से दरश भगत चुनाव लड़ेंगे। ये बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम खान ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कही। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अजीत जोगी को कोई नहीं जानता है केवल मैं जानता हूं। बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह एक गाय-बकरी चरवाहा है। उसे कुछ भी आमदनी नहीं मिलती। गाय-बकरी का दूध मिल जाता है। परेशराम के बारे में बताया कि वह बागबाहरा रेलवे लाईन के पीछे रहता है। उनकी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कोई पढ़ा-लिखा रिक्शा वाला मुख्यमंत्री होगा। रिक्शा चलाने वाला क्या सरकार चला लेगा। उस पर उन्होंने कहा कि जब चाय वाला देश चला सकता है तो रिक्शा वाला राज्य क्यों नहीं चला पाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सलीम खान, बिलासपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाकर अली दुर्ग, प्रदेश अध्यक्ष शनि उर्फ रवि फर्नांडीज और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिजा भिलाई चरोदा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की सीट में परिवर्तन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed