वरिष्ठ काग्रेंसी नेता  ओमप्रकाश गुप्ता ने बिलासपुर में हुई लाठी चार्ज की घटना पर जताया कड़ा विरोध

0

चिरमिरी। लाठीचार्ज मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ काग्रेंसी नेता  ओमप्रकाश गुप्ता ने कड़े ऐतराज के साथ अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि विरोध के बाद सभी कार्यकर्ता वापस कांग्रेस भवन आ गए थे। ऐसे में उसके आधे घंटे बाद हिटलर नीति अपनाते हुए रमन सरकार के इशारे पर सुनियोजित तरीके से सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल ने कांग्रेस भवन के अंदर बैठे कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई, जो घोर आपत्तिजनक है। शांति पूर्वक विरोध करने गए नेताओं को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा है।
उन्होंने कहा कि रमन सरकार इस घटना में संलिप्त है। क्योंकि इतनी बढ़ी घटना पर मजिस्ट्रियल जांच की आड़ में सिर्फ लीपापोती की जा रही है। गुप्ता ने मामले में एफआईआर की मांग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *