नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला :फिसड्डी वन अमले की लापरवाही से फिर गई ग्रमीण की जान

0

jogi express

beuro ajay tiwari

 जरही/भटगांव । सुरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर शर्किल मे देर रात गुरूवार को दतैल हाथी ने ग्रामिण को पटक पटक कर मार डाला  ।बताया जा रहा है कि देर रात दुरती गाव मे हाथी के  आने कि खबर से ग्रामिण दतैल हाथी को खदेडने लगे इसी बिच दुरती निवासी विश्वनाथ गुप्ता आ0 जनारधन गुप्ता उम्र 37वर्ष को अपने चपेट मे लेकर पटक पटक कर मार डाला ।मिली जानकारी के अनुसार  दल से बिछडा दतैल इन दिनो रिहायसी इलाके मे घुस जमकर उत्पात मचा रहा है जिससे सहमे ग्रामीण गाव से खदेडने निकले थे इसी बिच दुरती निवासी मृतक विश्वनाथ गुप्ता को अपने चपेट मे लेकर मौत के घाट उतार दिया ।मौके पर पहुचे वन विभाग मृतक के परिजन को 25हजार के तत्काल सहायता राशी दी परन्तु इस तरह की लापरवाही क्यू वन विभाग बरत रहा ये समझ से परे है,आये दिन ग्रामीण हंथियो से सामना   कर मौत के गाल में कब तक फसते रहेंगे ???

बच्चो के उपर से हटा मा बाप का साया

————————————————-

वही जानकारों की माने तो   मृतक की  पत्नी करीब आठ माह पहले एक हादसे में पहले  ही मौत हो चुकी थी ।मृतक के दो लडके और एक लडकी है तिनो अभी पढाई कर रहे है ।मृतकविश्वनाथ गुप्ता की लडकी बी ए सकेंडियर मे है और उसके भाई क्रमशः 11वी 9वी मे कक्षा के छात्र है इस घटना से क्षेत्र मे शोक का महौल है ।

मृतक किसानी कर चलाता था परिवार 

————————————————-

वही  मृतक विश्वनाथ गुप्ता अपना परिवार का भरण पोषण खेती किसानी कर चलाता था ।मृतक अपने ननीहाल मे रहता था बताया जा रहा है कि मृतक को गोद उसकी  नानी ने बचपन में ही ले रखी थी और मृतक अपने बुजुर्ग नाना और नानी की  सेवा करता था अब बुजुर्ग नाना नानी का भी सहारा खत्म हो गया है ।

 प्रतापपुर वन क्षेत्र मे अब तक पाच मौते ,

मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रतापपुर क्षेत्र मे 5ग्रामीण हाथीयो के काल के गाल मे समा गये है ।क्षेत्र मे बड रहे लगतार हाथियो के आतंक से लोग सहम गये है आय दिन दल से बिछडा दतैल रिहायसी इलाके मे घुस कर आंतक मचा रहा है ।वन विभाग द्वारा इस ओर कोई पहल नही करने से लोग खुद अपनी सुरक्षा करने पर मजबुर  है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed