मुख्यमंत्री ने भैरमगढ़ में दी 151 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

0

लगभग 25.59 करोड़ रुपये की लागत से रामपुरम में चिंताबाबू नदी पर उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में आयोजित विशाल आमसभा में 151 करोड़ रुपए की लागत के 36 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें उन्होंने 116.87 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण और 34.96 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने आमसभा में भट्ठीगुड़ा में स्टाप डैम निर्माण एवं सिंचाई के लिए केनाल निर्माण की घोषणा की और नगर पंचायत भैरमगढ़ में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने आमसभा में कहा कि बीजापुर जिले में 29 एवं 30 सितंबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर निःशुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होंने बीजापुर जिले मद्देड़ और भोपालपटनम पुलिस थाने को आईएसओ 9001 थाना घोषित होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में उन्होंने बीजापुर जिले के 56 हजार 973 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 48 करोड़ रुपए के बोनस राशि वितरण की प्रतीकात्मक शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने 25.59 करोड़ रुपए की लागत से भोपालपटनम से वारंगल मार्ग में ग्राम रामपुरम में चिंताबाबू नदी पर उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के बन जाने से बीजापुर से तेलंगाना और महाराष्ट्र आवागमन आसान होगा। इसके अलावा उन्होंने तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बीजापुर लाईवलीहुड कॉलेज, 32 लाख रुपए की लागत से जिला ग्रंथालय भवन, 75 लाख रुपए की लागत से केशकुतुल में 50 सीट आश्रमशाला भवन और लगभग 80 करोड़ रूपए की लागत के बीजापुर जगरगुंडा मार्ग में दो पुल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने 25 करोड़ रुपए की लागत से बीजापुर में नवोदय विद्यालय भवन और 47 करोड़ रुपये के बीजापुर बायपास का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप एवं सांसद श्री दिनेश कश्यप सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed