धान ख़रीदी केंद्र में पंजीयन की कार्यवाही प्रारंभ।भाजपा नेता किसानों को पंजीयन कराने कर रहे प्रोत्साहित

0

खड़गवां/चिरमिरी। भाजपा सरकार ने किसानों को इस साल का 300 रुपए धान बोनस देने के फैसले पर मुहर लगाई है, सरकार किसानों को 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था। जो पूरा हो चला है, सरकार ने करीब 75 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत गुरूवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव सहकारी समिति धान ख़रीदी केंद्र खड़गवां पहुँचे। जानकारी देते हुए समिति के प्रबधंक प्रफुल कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष मोटा धान 2 हज़ार 50 रुपये पतला धान 2 हज़ार 70 रुपये मक्का 1700 यूरिया 570 डीएपी 2400 ईक्को 2250 सुपरफापेट 600 रूपये प्रति क्विंटल है। वही लखनलाल ने किसानों को बताया कि धान ख़रीदी पंजीयन की कार्यवाही प्रारंभ हो चली है। सभी कृषक अपने कृषि समूचे रकबे जिससे धान का उद्पादन लेते है, उसका पंजीयन करावे। उन्होंने कहा कि इस बार डॉ. रमन की सरकार बोनस का पैसा 300 रूपये प्रति क्वीटल धान क़ीमत के भुगतान के साथ-साथ ही करेगी। मक्का को भी दुकानों में न देकर सीधे सहकारी समिति केंद्र में विक्रय करें, जिससे समर्थन मूल्य का भरपुर लाभ मिल सके।
इस दौरान हसदेव मंडल के मंत्री मोहित खरे, युवा कार्यकर्ता राणा मुख़र्जी अभिषेक कर की मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *