खड़गवां उधनापुर विद्यालय ने केरल आपदा के लिए जुटाई राशि

0

 

खड़गवां(कोरिया),केरल में आये भीषण बाढ़ में बचाव और राहत कार्य हेतु पूरा देश अपने स्तर पर मदद के लिए लगा है।
इसी बीच शा0 उ0मा0वि0 उधनापुर में शिक्षक के0 प्रफुल्ल रेड्डी की अपील पर बच्चो और शिक्षकों  प्राचार्य में सहमति प्रकट करते हुए राहत में अपने और से सहयोग के रूप में “मुख्यमंत्री राहत कोष केरल ” के लिए एक राशि एकत्रित की।छात्र छात्राओं ने 743 रुपये और प्राचार्य और शिक्षकगण ने 1101 रूपये का सहयोग प्रदान किया।यह राशि विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदया पी0बड़ा,सहा0 वि0 शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता,मंडल संयोजक महोदय शैलेन्द्र मिश्रा और जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के मार्फत कलेक्टर महोदय को 24 अगस्त को सौंपा जाएगा।


यह राशि बड़ी न सही लेकिन एक शिक्षक की सोच बड़ी है,जिन्होंने बच्चों में समाज मे सहयोग और सामंजस्य ही असली पूँजी की सीख विद्यालय के बच्चो को इस नेक कार्य के माध्यम से सीखने का प्रयास किया।जिसमें पूरे विद्यालय परिवार ने समर्थन देकर दूसरे विद्यालयों और जिले में सहयोग हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगा।विद्यालय के प्राचार्य रघुपाल सिंह ,शिक्षकगण कौशर परवीन,एस0 तिवारी,डी0राजवाड़े,सुचेता डे, सरिता,एस0केरकेट्टा,डी0 श्रीवास,सी0जैन,राखी यादव,एस0तिर्की,आर0युषमा,नेहा सिंह,एस0चौहान,संजय,अनुज ने शिक्षक के0 प्रफुल्ल रेड्डी की सोच और पहल की तारीफ की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *