डेंगू की रोकथाम के लिए आमजनो की सहभागिता भी जरूरी

0


दुर्ग-जिले के भिलाई निगम क्षेत्र के अंतर्गत डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। इसमें आमजनों की सहभागिता भी जरूरी है। प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर अद्यतन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही विभिन्न नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थी अलग-अलग दल बनाकर घर-घर पहुंचकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्कूली विद्यार्थी भी रैली निकालकर लोगों को डेंगू बीमारी की रोकथाम के संबंध में संदेश दे रहे हैं। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले के अन्य नगरीय निकायों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मैदानी अमले और स्थानीय पंचायतों में डेंगू की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज भिलाई निगम के डेंगू प्रभावित बालाजी नगर, राजीव नगर व खुर्सीपार क्षेत्र का सघन भ्रमण कर लोगों को डेंगू की रोकथाम हेतु प्रशासनिक अमले के साथ ही उन्हें भी आगे आने का अनुरोध किया। उन्होंने वार्ड की महिलाओं से रू-ब-रू चर्चा कर पास-पड़ोस के 8-10 घरों की महिलाओं को स्वयं की पृथक-पृथक समिति गठन करने और वार्डों की सफाई पर निगरानी रखने कहा। उन्होंने क्षेत्र के वार्ड पार्षद और स्थानीय युवाओं को भी वार्डों में समिति गठन कर क्षेत्र में नियमित सफाई और लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय साझा करते रहने के सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुहल्ले वासियों के सहयोग से ही डेंगू पर जीत व नियंत्रण संभव है। कलेक्टर ने खुर्सीपार औद्योगिक क्षेत्र के वाईन शॉप से लगे फास्ट फूड दुकानों द्वारा फैलाई जा रही कचरे एवं नालियों में गंदगी को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित एस.डी.एम. को इन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम कर्मियों को क्षेत्र की नालियों की सफाई पश्चात् दवाई का छिड़काव करते रहने व पानी टंकियों की नियमित सफाई के साथ ही घर में लगे कूलर में पानी जमा ना होने पाए इस हेतु सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने खुर्सीपार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेंगू प्रभावितों की जांच के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली। साथ ही डेंगू पॉजिटीव पाए जाने पर जिला अस्पताल रेफर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आई.एम.आई. हॉस्पिटल खुर्सीपार का निरीक्षण कर यहां भर्ती डेंगू प्रभावितों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री गौरव सिंह, एस.डी.एम. श्री कैलाश वर्मा भी साथ मौजूद थे।
सामाजिक संगठनों द्वारा भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान
जिले के निगम क्षेत्र भिलाई अंतर्गत डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इन्हीं में मॉडल टाउन की निचली बस्तियों एवं जुनवानी क्षेत्र में भारत विकास परिषद के सदस्य श्री राधेकृष्ण साढा, श्री राजकुमार भल्ला, श्री शिव नारायण मोदी ने घर-घर जाकर 85 कूलरों से पानी खाली करवाए और आस-पास पानी जमे गड्ढे में जले हुए तेल का छिड़काव किया गया। रूआंबांधा वार्ड समिति के महिला सदस्यों द्वारा गांधी चौक आस-पास के 150 घरों में डूर-टू-डूर संपर्क कर डेंगू की रोकथाम के संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं 10 पानी टंकियों में मच्छर के लार्वा पाए जाने पर इसे खाली करवाया गया। 25 घरों के कूलरों से पानी निकलवाया गया। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री भीमसेन सतपाल एवं श्री अजय भसीन द्वारा अपने सहयोगी महिला एवं पुरूषों का अलग-अलग समूह बनाकर घर-घर जाकर पावर हाउस विजय टाकिज के पीछे केम्प-1 के बस्तियों में आयल का छिड़काव एवं कूलरों से पानी निकलवाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों द्वारा सेक्टर-6 गायत्री मंदिर के पीछे के श्रमिक बस्तियों के 222 घरों में जाकर डेंगू की रोकथाम संबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया और छत के 15 टंकियों से पानी खाली करवाया गया। स्वच्छ भारत के ब्रांड एम्बेसडर श्री गिरी राव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ ठेठवार पारा सुपेला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुपेला की पीछे की बस्ती, इस्लाम नगर मार्केट के पीछे 240 घरों में संपर्क कर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed