दिवंगत राज्यपाल श्री टंडन को गमगीन माहौल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई बिदाई

0


रायपुर-प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन को आज शाम यहां राजभवन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और मंत्रियों तथा अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में अत्यंत गमगीन माहौल में मातमी धुनों के बीच गार्ड ऑफ ऑनर के साथ बिदाई दी गई। सशस्त्र बल के जवानों ने अपने शस्त्र झुकाकर स्वर्गीय श्री टंडन के प्रति सम्मान प्रकट किया। लगभग 91 वर्षीय दिवंगत राज्यपाल का पार्थिव शरीर को विशेष विमान द्वारा चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां गुरूवार 16 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 25 स्थित क्रिमेशन गाउण्ड में दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। इसके पहले उनका पार्थिव शरीर 15 अगस्त को चण्डीगढ़ स्थित उनके निवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। श्री टंडन के निधन से राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर फैल गई। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उनके अंतिम दर्शन के लिए राजभवन पहुंचे। कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने दिवंगत राज्यपाल श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *