निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतना पडा महंगा, कलेक्टर ने किया निलंबित

0

भानु प्रताप साहू


बलौदाबाजार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासन प्रतिदिन मतदाता सूची सहित अन्य जरूरी दस्तावेज को खंगाल रहा है जिससे चुनाव में मतदाताओं के अलावा मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों को समस्या से दो-चार होना न पड़ें। जिले के संवेदनशील कलेक्टर भी स्वयं चुनावी कार्यों को गंभीरता से लेते हुए कार्य कर रहे है निर्वाचन में मतदाता सूची में लगे कर्मचारियो की मोनिटरिंग करने कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले अंतर्गत विभिन्न तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि उनके द्वारा मतदाता सूची में लगे कर्मचारियों से नये मतदाताओं, नाम सुधार सहित अन्य निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी लेकर जिला अधिकारी को सूचित करने को कहा गया जिसपर बिभिन्न अनुभाग में नायब तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य मे लगें दस कर्मचारी बिना जानकारी के अनुपस्थिति पाये गए। जिस पर जिले के कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुये तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में हरीश कोसले मतदान केंद्र 151 लवन, मंजू पांडेय मतदान केंद्र 151 लवन, राजेश कुमार मतदान केंद्र 153 लवन, अनिता कोसले मतदान केंद्र 157 लवन, सरोज कुमार पटेल मतदान केंद्र 33 लाहोद, चोवाराम साहू मतदान केंद्र 121 बलौदाबाजार, दौलत राम वर्मा मतदान केंद्र 122 बलौदाबाजार, रामशरण वर्मा मतदान केंद्र 53 रिसदा, प्रदीप वर्मा मतदान केंद्र 51 रिसदा, खिलेंद्र सिंह मतदान केंद्र 55 कोकड़ी के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *