कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित

0

 स्कूल शिक्षा मंत्री  केदार कश्यप ने मंडल कार्यालय में की परिणाम की घोषणा


रायपुर, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2018 के परिणाम घोषित किए। उन्होंने यहां राजधानी के पेंशन बाड़ा स्थित मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा करते हुए सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री कश्यप ने परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को हताश न होते हुए और अधिक मेहनत से पढ़ाई कर उत्तीर्ण होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड वर्ष 2018 की पूरक परीक्षा में कुल 87 हजार 968 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 28 हजार 365 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट ूूूण्बहइेमण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री गौरव द्विवेदी, संचालक लोक शिक्षण श्री एस.प्रकाश और मंडल के सचिव श्री व्ही.के. गोयल, मंडल के सदस्यगण सहित स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2018 में कुल 52 हजार 500 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 52 हजार 484 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12 हजार 406 (23.86 प्रतिशत) है। इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशल 25.56 तथा बालकों का प्रतिशत 22.13 है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 580 (5 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 10 हजार 374 (84 प्रतिशत), तृतीय श्रेणी में एक हजार 448 (11 प्रतिशत) तथा पास श्रेणी में 4 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल 509 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं।
हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा वर्ष 2018 में कुल 35 हजार 438 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमेें से 35 हजार 401 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 15 हजार 889 (45.08 प्रतिशत) है। इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 49.44 तथा बालकों का प्रतिशत 40.87 है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 441 (3 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 7 हजार 906 (50 प्रतिशत), तृतीय श्रेणी में 7 हजार 430 (46 प्रतिशत) तथा पास श्रेणी में 112 (1 प्रतिशत) छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल 162 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं।
हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा वर्ष 2018 में 83 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 70(86.41 प्रतिशत) है। इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 33.33 तथा बालकों का प्रतिशत 88.46 है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 46 (66 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 22 (31 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में 02(3 प्रतिशत) छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *