खुले में घूम रहे मवेशियों की उचित व्यवस्था के लिये जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज़िलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन

0
*(गुनीराम साहू)*
*बलौदाबाजार*। बलौदाबाजार से गिधौरी मुख्य मार्ग के निर्माण के बाद जिले में सबसे ज्यादा मवेशी कसडोल क्षेत्र में आए दिन भारी वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिसकी हकीकत जोगी एक्सप्रेस ने बीते दिवस प्रशासन को पशुधन की सुरक्षा को लेकर चेताया था जिसमे पहल करते हुए कसडोल क्षेत्र के समाजसेवी सर्वेश्वरी समूह के सदस्य शंकर तलरेजा ने डोंगरीडीह- दर्रा मुख्य मार्ग पर बैठे मवेशियों को उचित स्थान में पहुँचाया था लेकिन मवेशियों की मौत का सिलसिला कम नही हुआ। वही अब किसान भी अपने खेतों में रोपाई का काम कर रहे है जिससे आवारा मवेशियों के विचरण से उनके खेत खलियानों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसे संज्ञान में लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा कसडोल के कार्यकर्ता बुधवार को तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को लिखित में शिकायत किया। जिसमें उल्लेख किया कि स्थानिय निकायों में पर्याप्त संसाधन नही होने के कारण मवेशियों की समस्या पर उचित कार्रवाई नही जा रही है वही ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था नही होने के कारण मवेशियों को जगह नही मिल पा रहा है जिसके कारण किसान भी आक्रोशित है जनता कांग्रेस  के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि उनके आवेदन पर प्रशासन सात दिवस के भीतर कोई कार्रवाई नही करता तो उनके द्वारा समस्त आवारा मवेशियों को तहसीलदार कार्यालय कसडोल के सुपुर्द कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में मुख्यरूप से योगेश बंजारे (जिलाध्यक्ष ), गौरीशंकर साहू (ब्लाक अध्यक्ष), अजय सांडे, ननकू राम नवरंगे, गायत्री कैवर्त्य, ईश्वरी डहरिया, पंकज जायसवाल, डेरहा राम भट्ट, अनिल साहू, अजय श्रीवास, राकेश साय, प्रदीप डहरिया, अमर महिलांगे, राकेश कुमार सहित जोगी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *