मुख्यमंत्री के हाथों पौने तीन हजार परिवारों को पक्के मकानों की सौगात

0

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिपूजन


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय कोरबा में मोबाइल तिहार के अवसर पर 200 करोड़ रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो हजार 784 गरीब परिवारों के लिए बनने वाले पक्के मकान भी शामिल है, जिनका भूमिपूजन डॉ. सिंह के हाथों सम्पन्न हुआ। इन मकानों के निर्माण में लगभग 130 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत आएगी। डॉ. सिंह ने 33 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित कटघोरा बायपास रोड का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कोरबा के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन, कोरबा के विधायक श्री जय सिंह अग्रवाल और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री श्री ननकी राम कंवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *