भटगांव में स्काई योजना के तहत विधायक ने किया मोबाईल वितरण

0
गुनीराम साहू
*बिलाईगढ़*। नगर भटगांव में सूचना क्रांति के तहत स्काई योजना अंतर्गत मोबाइल वितरण कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधायक डॉ सनम जांगड़े बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। विधायक डॉ सनम जांगड़े ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल्या चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विधायक ने सूचना क्रांति के अंतर्गत वितरण होने वाले मोबाइल को हितग्राहियों द्वारा फार्म भरे जाने और अन्य दस्तावेज संबंधित कार्य कराने केशरवानी धर्मशाला भवन में शिविर लगाया गया था उस शिविर पर जाकर निरीक्षण किया गया और सभी दस्तावेज और जानकारियां सही मिलने पर अधिकारियों सहित टेलीकॉम कंपनी को भी निर्देशित किए। तत्पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते विधायक डॉ सनम जांगड़े ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गिनाया और सूचना क्रांति के तहत अब छत्तीसगढ़ में पूरे देश में एक परिवर्तन आने की बात कही वही नगरवासियों के 1556 में से 220 हितग्राही को मोबाइल वितरण किया गया। श्रीमती घसनीन बाई पटेल एवं रामायण बाई ने मोबाइल प्राप्त कर प्रथम सम्पर्क तत्काल अपने विधायक को फोन लगाया और घर में चाय पीने और खाना खाने के आमंत्रित किए। विधायक डॉ सनम जांगड़े ने संचार क्रान्ति योजना के बारे में बताते हुये कहा कि इससे महिलाएं, युवा एवं हमारे वरिष्ठ जन सशक्त, संबद्ध, सहभागी, समावेशी,संगठित समाज की ओर अग्रसर होंगे। महिलाओं को सूचना की ताकत के साथ आत्मनिर्भरता होने का अवसर मिलेगा, युवाओं को शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता के नये अवसर प्राप्त होंगे।ग्रामीण किसान अपने बैंक खाते में आए पेंशन, मनरेगा आदि के भुगतान की जानकारी घर बैठे हासिल करेंगे। दुर्गम क्षेत्र के लोग अब देश दुनिया में अपनों के करीब होंगे,सरकार से सीधे जुड़कर अपनी समस्याओं व सुझाव को साझा करने में आसानी होगा, सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी अब मोबाइल में दिये गये एप्प से ली जा सकेगी, ई शासन सेवाओं का उपयोग व डिजिटल पैमेंट को बढ़ावा मिलेगा।मोबाइल गोठ एप्लीकेशन से मुख्यमंत्री से बात करने का अवसर मिलेगा। साथ ही महिलाओं, कृषकों, बच्चों, युवाओं के लिये विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, खेती किसानी,कौशल, रोजगार, शिक्षा, स्व सहायता समूह की विस्तृत जानकारी व भजन संध्या, छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति के बारे में आधारित कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे। कार्यक्रम में मनोहर सरजाल मण्डल अध्यक्ष, टाईगर कुर्रे नगर पंचायत अध्यक्ष, रेवती चन्द्रा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, गुड्डा साहू, सुरेश रघु, गंगा चन्द्रा, श्रीमति सावित्री अजगल्ले, सुश्री भुनेश्वरी बघेल, श्रीमती नवीन वैष्णव, हरप्रसाद देवांगन, निरंजन देवांगन, झाड़ू चन्द्रा, रामदुलार साहू, सुश्री नीरा डडसेना, घनाराम राजेत्री सहित सैकड़ों हितग्राही नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed