जनता काग्रेस ने मनाया मितान दिवस एवं आरंभ किया नया प्रदेश कार्यालय :शहीदों की याद में रक्तदान.वस्त्र जगह जगह किये वितरित

0

पूरे प्रदेश सहित रायपुर में हुए अनेक कार्यक्रम 

जोगी एक्सप्रेस

पूरे प्रदेश सहित रायपुर में हुए अनेक कार्यक्रम 
मंदिर, मस्जीद, गुरूद्वारा में टेका मंत्था मांगा छत्तीसगढ के विकास की दुआ 
रायपुर जनता काग्रेस छत्तीसगढ जे. 29 अप्रेल को सस्थापंक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 29 अप्रेल 2017 को सर्वाजनिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने व 71 वी जन्मदिन को छत्तीसगढ में भाई चारा एवं परस्पर प्रेम बढाने जाति भेद, वर्ग भेद , सम्प्रदाय भेद को मिटाने के उद्देश्य से आज के दिन को मितान दिवस के रूप में मनाया गया। छत्तीसगढ के दूर-दूर से सभी जाति व धर्म के लोगो ने सैकडो की तादाद मे आकर एक दूसरे को सम्मान स्वरूप नारियल देकर मितान बनाया। इस दौरान स्मृति स्वरूप एक पौधा भी दिया गया जो मित्रधर्म की निशानी के साथ प्रदेश के पर्यावरण बचाने का संकल्प भी है। एक दुसरे को मितान बनाकर परस्पर मितान बनने का वचन दिया एवं जीवन पर्यन्त मितान धर्म निभाने का वादा किया । छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि श्री अजीत जोगी ने मरवाही निवासी अपने मित्र श्री हरि सिंग पोर्ते को अपना मितान बनाया । इसके पूर्व 10.45 बजे श्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ जनता काग्रेस के नया प्रदेश कार्यालय का शुभारभं अनेक विधी विधान द्वारा पूजा, प्रार्थना, अरदास एवं पाठ के द्वारा किया गया। इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया । जिसमें दुधाधारी मठ के पं. के बी शर्मा, मुस्लिम समाज से मौलाना नौशाद, आसिफ मेमन, सिख समाज के सुखदेव सिंग सिद्वु, इसाई सामाज से फादर मार्टिन ने सर्व धर्म प्रार्थना कराई  सस्थापंक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी ने कार्यालय के शुभांरभ के अवसर पर प्रदेश से आये सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता के बीच कहा कि नया पार्टी कार्यालय का आरभं अक्षय त्तीया के दिन हुआ है । हम सब इस दिन अपने अति महत्वपूर्ण शुभकार्य आरभं करते है। आशा करता हूं कि इस कार्यालय से प्रदेश के ढाई करोड जनता के सुख दुख में सहभागी बन सकू । प्रदेश की आतातायी डाॅ रमन सिह की सरकार के जुल्मों से प्रदेश वासी को मुक्त करा सकू। आप सब के सहयोग से सोलह माह बाद इस कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय तक का सफर तय करना है। आप सब सोलह माह को 16 दिन समझ कर चुनाव कार्य में भीड जाये। ताकि प्रदेश में छत्तीसगढ के जनता की सरकार बन सके, पार्टी कार्यालय के उदघाट्न के अवसर पर विधायक श्री अमित जोगी, पूर्व मंत्री विधान मिश्रा, पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, हद्य राम राठिया,कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया, उत्तर अध्यक्ष अमर गिदवानी, महेश देवांगन, मिडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिंजवी,  राकेश सालोमन, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें।
प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया की  अजीत जोगी प्रातः 09 से 9ः45 तक राहिल रउफी द्वारा आयोजित गांधी चैक स्थित चैडी  जाकर मेहनतकश गरीब मजदुर भाई बहनों को नारियल व वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । प्रातः 10 से शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश देवागन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर गये और भारी संख्या मे रक्त दान करने वाले युवाओं से भेट की । दोपहर 12 बजे श्री सन्नी होरा के द्वारा आयोजित कटोरा तलाब गुरूद्वारा में  जाकर अरदास किया एवं छत्तीसगढ के सुख शाति की दुआ मांगी । दोपहर 1 बजे संजीव अग्रवाल एवं अनिल राघवानी के द्वारा आयोजित अकाशवाणी स्थित काली मंदिर गये महाआरती की एवं भण्डारा में सम्मिलित हुए। दोपहर 2 बजे श्री इस्माईल अहमद, शेख आरिफ, नोमान अकरम, आसिफ मेमन द्वारा आयोजित अस्पताल वाले बाबा एवं बंजारी चैक वाले बाबा की में जाकर चादर चढाई एवं छततीसगढ के ढाई करोड जनता के सुख शाति एवं विकास की दुआ मांगी। दोपहर 3 बजे सुखदेव सिह एवं हनीसिह द्वारा टाटीबंध गुरूद्वारा में आयोजित पाठ व अरदास में हिस्सा लिया एवं लगंर में सम्मिलित हुए । श्री अजीत जोगी के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आमजन व प्रभुद्व लोगो ने आकर उन्हे बधाई दी एवं 2018 में पुनः मुख्यमंत्री बनने की कामना की जिसमे प्रमुख रूप से विधायक सियाराम कौशिक, आर.के.राय, सूर्यकांत तिवारी, योगेश तिवारी, नितिन भंसाली, भगवानू नायक, विभांष सिंह ठाकुर,, अभिषेक मोदी, तिलकराम देंवागन, अशोक शर्मा, बलदाउ मिश्रा, प्रमोद झा,सीमा कौशिक, माखन ताम्रकार, इन्द्रजीत राजपूत, रामगुलाम सिंह ठाकुर, आशा इजराईल जोसफ, योगेश साहू, हामिदअली,सहित उपस्थिति थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *