लोक सुराज अभियान कार्यक्रम हुआ फुस्स:कलेक्टर से नाराज़ ग्रामवासी नहीं आये कार्यक्रम में

0

समाधान शिविर में नहीं आए मंत्री और कलक्टर नाराज होकर लौटे फरियादी

जोगी एक्सप्रेस 

 अमन ताम्रकार 
कोदवा। लोक सुराज के तहत बेमेतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत कोदवा में आयोजित समाधान शिविर फ्लॉप साबित हुआ। जिला स्तरीय शिविर में वरिष्ठ जिला अधिकारी ही नहीं दिखे। इसके अलावा शिविर में जनप्रतिनिधियों को भी तवज्जों नहीं दिया गया, जिससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखने को मिली। मंत्री एवं कलक्टर दोनों के शिविर में मौजूद नहीं रहने की खबर पाते ही लोग शिविर छोड़कर जाने लगे। शिविर के दौरान पंचायत ग्रामीण विकास 14माग  28 शिकायत ,खाद्य विभाग 367 माग 0शिकायत पुरा निराकरण ,राज्स्य विभाग 62माग 22 शिकायत कुल निराकृत स्वास्थ्य विभाग 68 माग 0शिकायत कुल निराकृत ,कृषि विभाग 3 माग 0शिकायत 3निराकृत ,उद्योगी विभाग 0,पशु पालन विभाग 3माग 3निराकृत , पुलिस विभाग 0, पशु पालन विभाग 5 माग 5 निराकृत , सहकारिता 0, उदयोग 0, अनतराष्य 0,  श्रम विभाग 43 माग 43 निराकृत ,आदिवासी विभाग 0, स्कुली विभाग 13 माग 4शिकायत 17 निराकृत वन विभाग 0, उदंयाग विभाग 30 माग 302निराकृत ,लोक स्वास्थ्य विभाग 15 माग 15 निराकृत ,लोक निर्माण विभाग 11 माग 11 निराकृत , ग्रामीण अंटीकी 0, समाज कल्याण विभाग 1माग निराकृत महिला बाल विकास 2 माग 2निराकृत ,वन विभाग 0, कौमन सरवीस सेंटर 0,  प्रधानमंत्री सड़क योजना 0, मुख्यमंत्री सड़क योजना 2 अवेदन अन्य 1 कुल 2091 आवेदनों 55 शिकायत कुल 2146 का निराकृत हुआ इस शिविर में 10 ग्राम पंचायतों- कोदवा,परपोडा,मनियारी ,कुमहीबुड़ा,मोहभट्ठा ,खमरिया m चोगी खपरी ,ड़गनिया ख सुरुजपुरा खिसोरा की कुल मांग 2091 शिकायत 55 इस इस प्रकार कुल आवेदन 2146 प्राप्त हुई, जिसमें सभी निराकृत हैं। शिविर में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिता जैन व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 29 रसोई गैस वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा जाती प्रणाम पत्र 117 वितरण किया।राज्सय विभाग द्वारा अबादी पट्टा 410  समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 सायकल वितरण किया । समस्या केवल प्रशासनिक स्तर पर निराकृत हो गए। जिसमें क्षेत्र की आम जनता अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना जवाब से नाराज नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *