FIFA World Cup 2018: फ्रांस ने जीता विश्वकप, क्रोएशिया को 4-2 से दी मात

0

मास्को : फ्रांस ने रविवार को मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में अपनी बादशाहत साबित कर दी. फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से पराजित किया.

उसका ये दूसरा विश्व कप खिताब है. फ्रांस 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए विश्व कप में फाइनल खेली थी और जीतने में सफल रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी.

पिछली बार जब फ्रांस ने खिताब जीता था, तब डिडिएर डेस्चैम्प्स टीम के कप्तान थे और अब वह कोच हैं. वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर खिताब हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

उनका नाम मारियो जागालो व फ्रांज बैकेनबॉर की सूची में जुड़ गया हैं.

मैच के अंतिम पलों में ही फ्रांस के खिलाड़ी, कोच, स्टाफ और फैंस जश्न में मूड में आ गए थे. फ्रांस दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा.

लंबे समय तक लोग इस मैच को भूल नहीं पाएंगे. फ्रांस ने चैंपियन वाला खेल दिखाया तो क्रोएशिया ने अपना दम खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फ्रांस ने 4-2 से मैच जीतकर विश्व कप अपने नाम कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *