मुलभुत समस्याओ को लेकर एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

0

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफ़ी 

चिरमिरी –  भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने चिरमिरी की मुलभुत समस्याओ को लेकर एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा । दरअसल ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रबंधक को अगवत कराते हुए बताया कि छोटाबाजार चिरमिरी को पहले रॉ – वॉटर निस्तार के लिए एक दिन के अंतराल में पानी सप्लाई किया जाता रहा था । किन्तु विगत कुछ दिनों से इसमें बदलाव हुए है । अब 4 – 5 दिनों में एक बार पानी दिया जा रहा है । जिससे यहाँ निवासरत लोगो को स्नान करने व पानी के निस्तार के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वही बरतुंगा से चीरघर बाड़ीबाजार तक कच्चे रास्ते से भारी वाहन, ट्रक के माध्यम से कोयला परिवहन किया जा रहा है । इन दिनों में यहाँ इतनी धूल उड़ती है । कि छोटी बाज़ार और बाड़ीबाजार के लोगो का जीना दूभर हो गया है । सड़क पर भी 3 – 4 बार पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए । जिससे धूल पर नियंत्रण किया जा सके । कोयला परिवहन में लगे ट्रकों को लोडिंग के बाद बिना ढ़के धड़ल्ले से निकाला जा रहा है । इससे रास्ते पर चलने वाले राहगीरों के ऊपर कोयले का बड़ा टुकड़ा गिरने की आशंका बनी रहती है । व उड़ता दस्त पर्यावरण को दूषित कर रहा है । इसके अलावा परिवहन में लगे वाहनों के लिए एक समय सीमा निर्धारित किया जाना आवश्यक है । इस निर्धारित समय पर ही वाहनों की निकासी हो जाए । जिससे की लोगो को धूल खाने से बचाया जा सके ।। इन सभी मांगों को रखने के बाद प्रबंधक ने भी जल्द ही निराकरण की बात कही है ।।

इस दौरान पतिराज सिंह चौहान, बरुद्दीन अंसारी, धनंजय नामदेव, रामअवतार, राकेश सिंह, चन्द्रिका प्रसाद, प्रणव कर, भुवनेश्वर दास, पिंटू शर्मा, अनिरुद्ध राज चौधरी, रामलखन यादव व अन्य मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *