चिरमिरी को मिला लाइवलीहुड और युवाओ को रोजगार :विधायक श्याम बिहारी

0

जोगी एक्सप्रेस

नसरीन अशरफ़ी

चिरमिरी  में  लाइवलीहुड  कॉलेज  50 सीटर छात्रावास  सहित   की स्थापना हेतु 6 करोड़ रुपये की वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर दी गई  है उक्त जानकारी देते हुए विधायक ने बताया की इसके अतिरिक्त मनेंद्रगढ़ विधानसभा  के  अंतर्गत भी  कोरिया नीर,वाटर  कूलर, विद्युत शवदाह गृह,एम्बुलेंश, पार्क सौदारियकर्ण, स्ट्रीट लाईट ,पुलिया निर्माण ,सोलर   हेंडपंप ,हाई मास्ट, स्टाप डेम निर्माण हेतु कुल 514.787लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है  उक्त सभी  जानकारी क्षेत्रिय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने देते हुए  बताया कि चिरमिरी क्षेत्र  के युवाओ को रोज़गार प्रदान करने हेतु कौशल उन्न्यन कायर्क्रम के तहत अब कही बहार जाने की आवश्यकता नहीं होगी।।   चिरमिरी में ही सर्वसुविधायुक्त  लाईवलीहुड कॉलेज 50 सीटर छात्रावास सहित का निर्माण किया  जयेगा।  जिसमे लाईवलीहुड कॉलेज भवन निर्माण 366.343 लाख,लाईवलीहुड कॉलेज छात्रावास   भवन निर्माण कार्य 50 सीटर 177 लाख ,लाईवलीहुड कॉलेज स्थापना मद मानव  संसाधन, विद्युत देयक कार्यालय, फर्नीचर,टूल्स,उपकरण क्रय एवं आकस्मिक व्यय हेतु 43.16 लाख,लाईवलीहुड कॉलेज स्थापना मद मानव संसाधन सामग्री  हेतु14.65  लाख रुपये का प्रावधान  किया गया है । चिरमिरी में कोरिया नीर से वंचित रह गये क्षेत्र   में 5 नग कोरिया नीर पोडी बाजारपारा, आजाद नगर , गोदरीपारा ,बरतुंगा कालरी,छोटा  बाजार साई चौक, कोरिया कालरी बाजारपारा   व मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा में नयी स्थापना हेतु42 लाख रुपये,नीलम सरोवर पार्क एवं तालाब में जीआरपी टीयूबलर पोल स्थापना कार्य हेतु 10 लाख रुपये ,नीलम सरोवर पार्क में कास्ट आयरन डेकोरेटेड पोस्ट लैम्प एलइडी  बल्ब सहित स्थापना। हेतु 20 लाख रुपये,नीलम सरोवर तालाब में कास्ट आयरन डेकोरेटेड पोस्ट लैम्प   एल इ डी बल्ब सहित स्थापना,20 लाख,चिरमिरी  क्षेत्र  के 8 विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ हेतु वाटर कूलर की  स्थापना हेतु 8.10 लाख का प्रदान किया गया है।  नगर  निगम चिरमिरी के  पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का  सौंदर्यकरन हेतु 42.737 लाख रुपये व लकड़ी की समस्या  ले चलते शवदाह  में आने वाली समस्याओ  को दूर  करने  के लिए एक नग विद्युत  शवदाह  गृह एवं एक नग एम्बुलेंश क्रय हेतु 30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है । मनेंद्रगढ़ में स्ट्रीट लाईट विद्युतीकरण पोल विस्तर कार्य सिंह पेट्रोल पंप  से सीएचसी  तिराहा तक 23  .10 लाख  सीएचसी  तिराहा से पचमुखी  हनुमान मंदिर तक 25.92 लाख, पी डब्लूडी  तिराहा से नगर प्रवेश द्वार तक 28.07लाख रुपये , मनेंद्रगढ़  वार्ड क्र. 4 क्रिशचन  कब्रिश्तान  के सामने  पुलिया  निर्माण 26.8लाख  क्रिशचन कब्रिस्तान के  सामने  रिटनिर्गवाल   निर्माण 35 .62. लाख  रुपये  की स्वीकृति मनेंद्रगढ़ विधानसभा  क्षेत्र    के  ग्रामीण  क्षेत्र  खड़गवां  जनपद  के  बरमपुर  में स्टापडेम  निर्माण  कार्य  24 .73  लाख ,खड़गांव  नल जल योजना  का जीणोधार    कार्य  9.95  लाख ,सोलर  हेण्डपम्प  स्थापना  ग्राम    पंचायत  दुबछोला  भंडारादेइ  पटेल पारा , ग्राम  बरमपुर   प्रायमरी स्कूल  के पास ,विधायक आदर्श  ग्राम  सलका  में उरांवपारा  पोर्तेपारा  खुरसेगापारा, मेनरोड लाईट, ग्राम सलका पझारपारा, सरपंचपारा ,साहुपारा, स्कूलपारा हॉस्पिटल, संसोदियापारा, हरिजनपारा, ग्राम सलका सरसताल में  मंडवापारा, पटेल पारा  ग्राम बोड़ेमुड़ा धनपुर में नवापारा, पटेलपारा जुनापरा, नागबोगापारा,  अनबोलनीपारा खड़गवां महामाया मंदिर से  प्रवेश द्वार तक , अटल चौक से  गढ़ीपारा तक ग्राम खड़गवां में रोड से शिव मंदिर तक ,जनपद आफिस से  शिवा के घर  तक, कॉलेज रोड, ग्राम उधनापुर मेनरोड  डेड कुमार के घर से अटल चौक होते हुए प्राथमिक शाला तक श्याम लाल घर से कल्याण घर तक तारिक के घर से सागरलाल के घर तक जवाहरलाल घर से उदयराज घर हेतु कुल 51.05  लाख खड़गवां ग्राम कोडागी के कचरवाहपारा  से पटेलपारा मार्ग पर धनुहर नाला पर पुलिया निर्माण कार्य 46.66 लाख रुपये की वित्तिय स्वीकृति प्रदान की गई है इस प्रकार  पुरे  विधानसभा क्षेत्र में अति आवश्यक कार्यो को कराये जाने हेति 11 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि मिली ।लामिगोड क्षेत्र  गेल्हापानी  के 236 परिवार  को 20 हजार की राशि  से सौर्य ऊर्जा से चलने वाले उपकरण  दिया जा रहा है  जिसमे  एल इ डि बल्ब 3  पोर्टेबल  टीवी  चल सके ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *