नगरीय निकायों को पहली बार मिला एक साथ 64 अवार्ड : केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने किया सम्मान

0

रायपुर :संपूर्ण स्वच्छता अभियान (शहरी) के अंतर्गत इसके सभी घटकों के प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ ने लम्बी छलांग लगाते हुए सम्पूर्ण देश में तीसरा स्थान हासिल किए हैं। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आज आयोजित स्कॉच समिट के कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 का रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए यह जानकारी दी। श्री पुरी ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 64 पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें 12 पुरस्कार उच्च स्तरीय एक्सीलेंस अवार्ड भी शामिल हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत सूडा के डिप्टी सीईओ श्री आर.के. नारंग, टीम लीडर डॉक्टर नीतेश शर्मा और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गगन वासन ने राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किए। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, संचालक श्री निरंजन दास और सूडा के सीईओ श्री अभिनव अग्रवाल सहित सूडा की पूरी टीम को बधाई दी है।
नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की रिपोर्ट सार्वजनिक किए। राज्य में मिशन क्लीन सिटी योजना का क्रियान्वयन, सुविधा 24 शौचालय का निर्माण, सिटिजन फीडबैंक, गूगल टॉयलेट लोकेटर आदि नवाचार के साथ समस्त 168 निकायों का ओडीएफ होना और सर्वेक्षण में ओव्हरआल प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ अन्य बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान हासिल किया है। राज्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। क्योंकि छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल जैसे बड़े राज्यों को शहरी स्वच्छता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। पहले स्थान पर झारखण्ड और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र राज्य आया है। राज्य के लिए यह गौरव का विषय है कि अम्बिकापुर को एक से तीन लाख की आबादी वाले नगरों की श्रेणी में इनोवेशन के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इस मॉडल को नई दिल्ली सहित देश के अन्य नगरांे ने भी अपनाया है। बस्तर संभाग के छोटे से निकाय नरहरपुर ने सिटीजन फीडबैक में ईस्ट जोन में बेस्ट परफार्मिंग सिटी का खिताब अपने नाम किया है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सभी शहरों की रैंकिंग भी जल्द ही जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *