September 29, 2024

बिजली, पानी गुल, अधिकारी मस्ती में है फुल

0

बिजली, पानी व रौशनी जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित


बैकुण्ठपुर– कोरिया जिले में एक ऐसा ग्राम देखने को मिला जहां के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है जहाँ आज भी लोग आधुनिक युग मे रहने को मजबूर है वही ग्रामीण जन प्रतिनिधियों के उदासन रवैये से विकास से कोसो दूर है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले खड़गवां जनपद पंचायत स्थित छोटे कलुआ के बसरापारा मोहल्ला में रहने वाले ग्रामीण आज भी चिरमिरी से बहता हुआ नाला जो छोटे कलुआ के बसरापारा ग्राम वासियों को नहाने धोने एवं प्यास बुझाने का काम  में आता है महिलाएं वहां जाकर उस नाले के पानी से अपना नहाना-धोना एवं पीने के पानी के लिए रेत में एक गड्ढा बना कर उस गड्ढे का खराब पानी फेंक देती हैं और जब कुछ देर बाद उसमें पानी इकट्ठा होता है तब उसे वह अपने पीने के लिए उपयोग में लेकर आती हैं वही ग्रामीण महिलाओं को कुछ दूरी पैदल चलकर नाले के पास जाना पड़ता है वही सोचने वाली बात यह है कि गर्मी और बरसात में यहाँ के ग्रामीण पीने के पानी के लिए इस समस्याओं से कई वर्षों से जूझ रहे हैं लेकिन इनका सुध लेने वाला कोई नहीं ना उस वार्ड में रोड बना है ना ही लाइट की व्यवस्था है भाजपा सरकार कहती है कि हम अंतिम छोर के व्यक्ति को ध्यान रखते हैं कोई भी व्यक्ति छूट न जाए लेकिन कोरिया जिले में ही कई वर्षों से  पीड़ित यह ग्रामीण किसके पास गुहार लगाए और ना कोई जनप्रतिनिधि हमारा आज तक सुध लेने आया है। वहीं ग्रामीण सरपंच के विरोध में भी कहते है कि इनके द्वारा आज तक कोई भी कोसीस नही की गई और न ही कोई विकास कार्य किये गए और सरपंच के द्वारा 4 महीने से हम लोगों को मिट्टी तेल भी नहीं दिया गया इस गांव में लाइट की भी व्यवस्था नहीं है बरसात आ गया मिट्टी तेल नहीं है अंधेरे में किस तरह हम लोग जीवन बसर करेंगे कौन सुनेगा हमारी फरियाद ।  जब हम ने सरपंच से पूछा तो उनके द्वारा कोई भी जवाब नही दिया गया और कहा सब कुछ ठीक है ।वही वार्ड की महिला कहती है कि हमलोगों को मिटटी का तेल भी सरपंच नही देता और पीने का साफ पानी भी नही मिलता नाले में जाकर जब गड्ढा खोदकर घन्टो बैठ कर जब पानी साफ होता है तब हम पाइन के लिए लाते है जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वही ग्राम के रमेश का कहना है कि पानी बिजली की समस्या बहुत दिनों से है मगर हम लोगो की कोई नही सुनता सरपंच भी है है कर चल देता है हमारे छोटे छोटे बच्चे है हमने जन दर्शन में भी शिकायत की थी मगर आज तक कोई भी हमारी नही सुनता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *