रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में आयोजित श्रम शक्ति सम्मेलन में राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 291 हितग्राहियों को 96 लाख 25 हजार रूपए की सामग्री और अनुदान राशि के चेक तथा स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने इनमें से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीस लोगों को स्मार्ट कार्ड तथा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 140 तथा प्लम्बर के रूप में प्रशिक्षित 30 युवाओं को प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया। डॉ. सिंह ने अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की योजना के तहत ग्राम पाराडोल के श्री शोभनाथ चौधरी को यात्री परिवहन व्यवसाय के लिए पांच लाख 60 हजार रूपए का वाहन और ग्राम जवारीटोला के श्री रामसिंह को आठ लाख 71 हजार रूपए का टेªक्टर तथा ग्राम खोंगापानी के श्री विकास टिक्के को भी इतनी ही राशि को टेªक्टर प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने 25 मछली पालक किसानों को तीन लाख 62 हजार रूपए के आइस बॉक्स, 50 मछुआरों को फाइबर निर्मित 38 लाख 50 हजार रूपए के नाव और 25 मछली पालक किसानों को तालाब निर्माण के लिए 87 लाख 50 हजार रूपए के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शाकंभरी योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 63 लाख रूपये के विद्युत सिंचाई पम्प और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 हितग्राहियों को मकान स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। सम्मेलन में प्रदेश के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भइयालाल राजवाड़े, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले और विधायक श्री श्यामबिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे।