भागलपुर दंगा भड़काने के आरोपी अरिजीत शास्वत चौबे को पटना पुलिस ने किया अरेस्ट

0

भागलपुर। बिहार स्थित भागलपुर में दंगे के दौरान दंगा भड़काने के आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शास्वत चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी भागलपुर ने वनइंडिया हिन्दी को जानकारी दी कि अरिजीत को पटना में पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। अरिजीत ने सरेंडर किया है या उसे अरेस्ट किया गया है के सवाल पर एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार ने जानकारी दी कि आज बेल रिजेक्ट होने के बाद, कुर्की के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था। कुछ सूचनाओं के आधार पर सक्रिय पटना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मनोज ने जानकारी दी कि पटना बजरंग बली मंदिर के पास अरिजीत की गिरफ्तारी हुई। मनोज ने कहा कि अरिजीत कहीं और जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस ने दबोच लिया।

गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे की याचिका खारिज कर दी गई है। चौबे के बेटे अरिजीत ने अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। बता दें कि भागलपुर में 17 मार्च को नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हुआ था। इसमें अरिजीत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में अर्जित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने बेटे को बेकसूर बताया था। 17 मार्च को भागलपुर में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान हिंसा हुई थी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित हिंसा भड़काने के आरोपी हैं। ये यात्रा प्रशासन की अनुमति के बिना निकाली गई थी। पिता से पहले अरिजीत बिहार के सीएम को खुली चुनौती दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *