September 19, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

0

रायपुर -पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज राजभवन में राज्यपाल श्री रमेन डेका ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि वे विराट व्यक्तित्व, महान वक्ता और जननायक होने के साथ-साथ अजातशत्रु थे, जिनका सभी दलों के लोग आदर करते थे। 1/4

राज्यपाल ने 1978-79 में वाजपेयी जी के असम दौरे की भी स्मृतियां साझा की। राज्यपाल ने भारत को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए विजपेयी जी के योगदान का उल्लेख करतेे हुए कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का दृढ़ता से पक्ष रखा और देश का मान बढ़ाया। 2/4

राज्यपाल ने वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल को अभूतपूर्व बतलाते हुए कहा कि उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश घोषित किया। जिससे हमारा भारत एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित हुआ। 3/4

इस अवसर पर स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पाजंलि अर्पित की। 4/4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *