September 8, 2024

यह बजट विकसित भारत को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी – इरफान अंसारी

0

बजट मे हर वर्गो का रखा गया है ध्यान….

सूरजपुर :- केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को संसद में आम बजट पेश किया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। जहां छत्तीसगढ़ के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अंसारी ने बजट को लेकर कहा की यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का देशवासियों की आशा, आंकाक्षाओं व विश्वास पूर्ति संकल्प का प्रतिबिंब है और 2047 तक विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा। साथ ही यह बजट युवाओं के भविष्य गढ़ने और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ किसानों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध करा कर विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अंसारी ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री ने इस बजट के माध्यम से देश के भावी पीढ़ी के आत्मबल को मजबूती देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed