लोक सभा निर्वाचन, तैयार है एमसीबी के सब झन

0

प्रशासन भी तैयार, मतदाता भी तैयार

निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रशासन कर रही है स्वीप कार्यक्रम

मनेंद्रगढ़/05 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के आह्वान पर 5 अप्रैल 2024 को 50 अलग-अलग स्थानों में एक ही दिन स्वीप कार्यक्रम के तहत महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के साथ मतदान जागरूकता रैली, मेहंदी, रंगोली के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाया गया। एक दिन में 30 हजार परिवार तक 7 मई 2024 को मतदान करने की जानकारी देने का लक्ष्य को आज ग्राम पंचायत दुग्गी, बहरासी, बौरीडांड, चौघड़ा, परसगढ़ी, चैनपुर, तेंदूडांड, घुटरा, भलौर, पेन्ड्री, खैरबना, गोविंदपुर, कौडीमार, भौता, बाही, ताराबहरा, तिलोखन, बुलाकीटोला, केवटी एवं नगर पंचायत खोंगापानी, झगराखाण्ड़ व नगर पालिका मनेंद्रगढ़ में संध्या काल तक पूरा कर लिया गया। प्रलोभन रहित एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रातः प्रभात फेरी कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ किया गया। दिन चढ़ते “चुनाव का पर्व देश का गर्व“ स्वीप के तहत रंगोली स्पर्धा सभी वार्ड, पारा, गांव में किया गया। तत्पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा नवविवाहिता एवं नव मतदाता का सम्मान समारोह अलग-अलग सेक्टरों में किया गया। इसके साथ ही युवाओं के द्वारा शपथ लिया गया एवं नारा के साथ मतदान रैली का आयोजन भी किया गया।

आज से सभी शहरी वार्डाे में कचरा कलेक्शन गाड़ियों द्वारा निर्वाचन का प्रचार प्रसार प्रारंभ किया गया है। 7 मई 2024 को निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां प्रशासन के द्वारा की जा रही हैं। जिला का संकल्प वाक्य “वोट करेंगे तभी तो बढेंगें“ के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शत्-प्रतिशत मतदान करने हेतु जिलेवासियों से अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *