लोकसभा निर्वाचन 2024लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक

0


स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करें – कलेक्टर श्री लंगेह

कोरिया 19 मार्च 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अधिकारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है। उन्होनें शख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों से स्वीकृत कार्य की जानकारी ली तथा जो कार्य अप्रांरभ है उन्हें प्रारंभ न करने के निर्देश दिये। उन्होनें मतदान का बहिष्कार करने के लिए भडाकाने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों की जानकारी एवं एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराना, बीएलओ की नियुक्ति, मतदान दिवस के दिन एनएसएस, एनसीसी व अन्य वॉलंटियर की नियुक्ति, विशेष मतदान केंद्र तैयार करना, ग्रीष्म कालीन समय होने के कारण पानी एवं छाया की व्यवस्था, वेबकास्टिंग, जहां नेटवर्क नही है वह रनर की पहचान कर कार्याेजना पूर्ण करना, माइक्रो आब्जर्वर हेतु आवश्यक व्यवस्था, मतदान दलों का आंकलन, रवानगी, वापसी, मतदान दलों का प्रशिक्षण, निर्वाचन गतिविधियों का प्रचार प्रसार और स्वीप गतिविधियों का संचालन करने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को दी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम को अनुमति संबंधी आवेदनों का निराकरण, अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया के समन्वय कर निराकरण, प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों द्वारा की गई अनैतिक आलोचना तथा निंदा जनक भाषण को जानकारी संकलित करना, सार्वजनिक संपत्तियों के विरूपण तथा अनैतिक आचरण की रिपोर्ट तैयार करने, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, वीएसटी के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।
 मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के नोडल अधिकारी श्री विनय कश्यप को सभी प्रकार के मीडिया को प्रमाणित कर स्वीकृति प्रदान करना, फेक न्यूज़ का खण्डन, मतदान कर्मियों का आईडी कार्ड जारी करने, डेटाबेस तैयार करने, मतदान दिवस को प्रत्येक 2 घंटे की रिपोर्ट तैयार करने, कंट्रोल रूम एवं सी विजिल आप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल को  मतदान दलों के लिए वाहन एवं डीजल व्यवस्था, तथा डाक मतपत्र व निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, मुद्रण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम सोनहत श्री राकेश साहू को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रबंधन, मतपत्र की व्यवस्था निर्वाचन कार्यों में लगे इलेक्ट्रोनिक सिस्टम की व्यवस्था करने तथा एसडीएम बैकुंठपुर श्रीमती अंकिता सोम को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी समीक्षा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *