राजधानी में आयोजित होगा किसान महासम्मेलन, प्रेसवार्ता कर दी गई जानकारी

0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सम्मेलन में होंगे शामिल

बैकुंठपुर कोरिया
राजधानी रायपुर में 9 मार्च को आयोजित होने वाले किसान महासम्मेलन को लेकर बैकुंठपुर भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी गई जानकारी । प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश्वर रजक,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी के संबंध में सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बताया की भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आगामी 09 मार्च को राजधानी के राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महा सम्मेलन होगा। महासम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों में मोर्चा की सभी जिला इकाइयों की बैठक रखी गई।किसान महा सम्मेलन को लेकर प्रदेश के किसानों में अभूतपूर्व उत्साह है। महा सम्मेलन में लाखों किसान अपने ट्रैक्टर व अन्य साधनों से पहुंचकर शिरकत करेंगे। महा सम्मेलन में प्रदेश की सभी मंडल इकाईयों का प्रतिनिधित्व होगा।
किसान महा सम्मेलन में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहर समेत राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का संबोधन होगा। प्रदेश के समस्त किसान भाइयों को इस सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने किसानों के सर्वतोमुखी कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। जिनमे मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की प्रदेश सरकार ने कृषक उन्नति योजना को अमल में लाने की घोषणा की है। कृषक उन्नति योजना को तहत प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है जिसका लाभ सीधे किसान भाइयों को हो रहा है।
12 मार्च को प्रदेश की भाजपा सरकार शुरू खरीफ सत्र की धान खरीदी की अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करने जा रही है। इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है । भाजपा जब भी सत्ता में आई है, उसने गाँव, गरीब और किसान के हित का ही चिंतमन किया है। डॉ. रमन सिंह जी के मुख्यमंत्रित्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ही शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया कराने का काम भी किया है। इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर सेठ-साहूकारों के चंगुल से किसानों को मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। प्रेसवार्ता में बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने बताया की प्रधानमंत्री श्री मोदी की केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 340 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने का निर्णय लिया और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 प्रतिशत अधिक राशि से गन्ना खरीदी की जा रही है । उसी तरह पीएम किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 38 लाख से ज्यादा किसानों के लिए 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जारी हुए हैं । और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया और वादे के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 13 लाख किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपए दो साल के बकाया बोनस के तौर पर सीधे जमा किए गए। साथ ही स्व-सहायता समूहों को कृषि क्षेत्र से जोड़कर भाजपा की सरकार कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए क्रांतिकारी निर्णय ले रही है । प्रेसवार्ता में भाजपा किसान मोर्चा कोरिया जिला अध्यक्ष नरेश्वर रजक ने बताया की भाजपा सरकार ने किसानी के काम को लाभकारी बनाने की चिंता करके सिंचाई की सुविधाएँ बढाईं और किसानों को सिंचाई पम्प उपलब्ध कराए और सिचाई का रकबा बढ़ाया। किसानों की उन्नति, तरक्की और खुशहाली के लिए क्रांतिकारी फैसले के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का हम अभिनंदन करते हैं। साथ ही उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 12 फरवरी से 10 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत एवं मंडल स्तर तक कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी के 10 साल में किए गए किसान हित के कार्यों को किसानों तक पहुँचाकर लाभान्वित किया जा रहा है । साथ ही हमें सभी किसान भाइयों को परस्पर जोड़ना है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है। भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए सतत काम करती है। प्रदेश किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता किसान महासम्मेलन के जरिए किसान भाइयों को जोड़कर किसान मोर्चा को मजबूत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *