October 14, 2024

भाटापारा ब्लॉक् का पहला स्कूल जंहा तीन दिवसीय न्योता भोज का आयोजन

0

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी में दवाई दुकान संचालक ने कराया न्योता भोज खीर-पूड़ी खिला कर मनाया बच्चे का जन्मदिन

  • अर्जुनी(भाटापारा) – बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम मिरगी शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मे लगातार तीन दिनों तक न्योता भोजन का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था प्रभारी ईश्वर प्रसाद रजक के द्वारा अतिरिक्त सामग्री के रुप मे जलेबी परोसा गया।संस्था प्रमुख द्वारा यह कार्यक्रम प्रथम नाती के जन्म पर किया गया ।द्वितीय दिवस प्रफुल्ल चंद पाठक पूर्व सरपंच के पुत्र एवं पुत्रवधु जो कि साईं मेडिकल स्टोर्स अर्जुनी के संचालक हैं के द्वारा खीर – पुड़ी परोसा गया। तृतीय दिवस स्कूल की रसोईया राजकुमारी वर्मा ने अपनी पुत्री ज्योति वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को मूर्रा और मिक्चर का वितरण किया । यह शासन की योजना है जिसमें इच्छुक नागरिक तिथी विशेष पर अपने नजदीकी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के दौरान न्योता भोजन आयोजित कर सकते हैं। न्योता भोजन आयोजित करने पर शाला परिवार के सदस्यों ने दान-दाताओं का आभार व्यक्त किया तथा नागरिकों से अपील किया कि इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने मे सहयोग प्रदान करें। दान-दाताओं के सहयोग के लिए संस्था प्रमुख ईश्वर प्रसाद रजक शिक्षक गण गजपति प्रसाद ध्रुव एवं हेम कुमार देवांगन ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *