जिला विकास एवं समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक आगामी 6 मार्च को

0

बैकुण्ठपुर दिनांक 22/2/24 – भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार योजनाओं की समीक्षा के लिए गठित जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिषा की बैठक आगामी 6 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त करेंगीं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि उक्त बैठक हेतु अविभाजित जिले के तीनों विधानसभा जनप्रतिनिधियों को सूचना प्रेषित की गई है। केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा सांसद महोदया की अध्यक्षता में दिषा समिति के द्वारा की जाएगी। इस बैठक में क्षेत्र के सभी माननीय विधायकों के अतिरिक्त जिला पंचायत की अध्यक्ष, नगर पालिक निगम की महापौर, बैकुण्ठपुर, शिवपुर चरचा तथा मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष तथा सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि इस बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, आजीविका मिशन बिहान, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण कौशल विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, कृषि विकास योजना, कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन सहित कुल 27 विषयों पर जिले में हो रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण विभाग प्रमुखों के द्वारा दिया जाएगा। उन्होने सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को इसके लिए आवश्यक तैयारी करके समय पर उक्त बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed