विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ ग्रामीणों को कर रहा योजनाओं के प्रति जागरूक

0


लाई, मुसर्रा, सरभोका तथा वाही ग्राम में शिविर का हुआ आयोजन 
योजनाओं का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार 
मनेंद्रगढ़/24 दिसम्बर 2023/ 
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री की शासकीय योजनाओं का प्रचार रथ आज जिले के विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के लाई, मुसर्रा, सरभोका तथा वाही ग्राम पंचायतों में पहुंचा। शिविर स्थल पर मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाई ग्राम पंचयात की निवासी मंगली ने आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त कार्ड के बारे में, सच्चिदानंद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा एस. कुमारी व राहेलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्राप्त हुआ। इससे उनके जीवन में क्या परिवर्तन हुए सभी ने अपना अनुभव शिविर में उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।  शिविर स्थल पर कृषि विभाग के अधिकारी हीरादास पैकरा के द्वारा मृदा परीक्षण का डेमोस्टेªशन के माध्यम से यह बताया गया कि ग्रामीण किसान अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर उचित मात्रा में खाद एवं बीज का उपयोग अच्छी फसल ले सकते हैं। उन्होंने समस्त कृषकों सॉयल हेल्थ कार्ड बनाने के सुझाव दिये। जिससे किसान चक्रीय फसल लेने के लिए समय-समय पर खेतों का परीक्षण करा सके।
उत्सव समिति के सदस्य परसराम, दुलार सिंह, संतलाल सिंह, दिनेश राय, एस. कुमारी, मंगली भानू इन्द्रवती तथा स्वागत समिति के सदस्य देव कुमार, श्यामा देवी, संतलाल साहू, कछेन्द्रनाथ, रहमत उल्लाह, ग्रिजेश कुमार साहू के द्वारा विकसितर भारत संकल्प यात्रा रथ का बडे़ धूम-धाम से स्वागत किया गया। जहॉ बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रचार-प्रसार वाहन का स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती चम्पा देवी पावले का भी स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक श्रीमती चम्पा देवी पावले ने शिविर में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलायी। स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। स्वास्थ्य टीम द्वारा टीबी, सिकल सेल की जांच की गई और आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed