ग्राम पंचायत खरवत में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का आयोजन

0


समृद्धि और विकास को प्रोत्साहित करने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ की हुई शुरुआत
समयवद्ध रूप से योजनाओं का जरूरतमंदों को लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य- श्री राजवाड़े

कोरिया 16 दिसम्बर 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का प्रदेश में 16 दिसंबर को शाम 04ः00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन में उपस्थित रहे। जिला कोरिया अंतर्गत ग्राम खरवत में विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में विकसित भारत संकल्प शिविर में शामिल हुए। प्रचार रथ के पहुंचने पर मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा वैन का फूलों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बैकुंठपुर के नवनिर्वाचित विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि किसी भी पात्र लोग योजना से वंचित न हो, समयवद्ध रूप से योजनाओं का जरूरतमंदों को लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों में पहुंच बढ़ाना है ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके उन्होंने कहा कि यह यात्रा मोदी जी की गारंटी की यात्रा है जिसे जन-जन तक पहुंचाना है और हर जरूरतमंद सेेे किए हुए वादों को हमे पूरा करना है।  
      कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, राज्य ग्रामीण बैंक, पशुधन विकास, प्रधानमंत्री आवास, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, कृषि विकास विभाग तथा ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा केन्द्रिय पोषित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जहां जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। कार्यक्रम में  उज्जवला योजना अंतर्गत के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया है। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महतारी वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किया। इसके साथ ही ‘धरती करे पुकार‘ कार्यक्रम के अंतर्गत नाटक के माध्यम से रासायनिक खाद से होने वाली हानि से सभी को अवगत कराया गया तथा जैविक खाद के लाभ के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित नागरिकों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो तथा गणमान्य नागरिकों में श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन व अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed