बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं से कलेक्टर श्री लंगेह ने पोस्टल बैलेट मतदान करने की अपील

0


80 वर्ष तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं के घर जाएंगे मतदान दल
88 मतदान केन्द्रों में 16 रूट से पहुंचेंगे

कोरिया 06 नवम्बर, 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कल 7 नवम्बर से शुरू हो रहे 80 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के मतदाताओें और 40 प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि पोस्ट बैलेट लेकर पहुंचने वाले मतदान अधिकारियों के साथ मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से अवश्य मतदान करें।
बता दें भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष रणनीति के तहत उन्हें घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। इसी कड़ी में 7 से 9 नवम्बर तक कोरिया जिले के अंतर्गत बैकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक 03 तथा सोनहत के 80 वर्ष व उससे अधिक उम्र के मतदाताओं व 40 प्रतिशत व उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए 16 रूट तैयार की है। इन रूट के माध्यम से 88 मतदान केन्द्रों में दो मतदान अधिकारी, एक पुलिस कर्मी, एक वीडियोग्राफर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक बीएलओ उपस्थित रहेंगे।
बता दें मतदान केन्द्र चरचा कॉलरी, शिवपुर, फूलपुर, विशुनपुर, तिलवनडांड, नगर, जगतपुर, छरछा, मुरमा, कटकोना, नांदभान, पटना, सोरगा, डकईपारा, करजी, तेन्दुआ, आंजोकला, डुममिरया, बुड़ार, सरभोका, अमहर, तरगवां, कसरा, तलवापारा, ओडगी, सरगपुर, बैकुण्ठपुर, रामपुर-ज, आनी, भाडी, खेडरी, डबरीपारा, सलका, सलबा, जलियाडांड, रोबो, पोटेडांड, गोविन्दपुर, सोस, मंडलपारा, नरकेली, देवरी, मोदीपारा, जमापानी, डूभापानी, पतरापाली, बडगांव, खधौरा, इन्दरपुर, छोटेसाल्ही, पटमा, बचरा, लोटाबहरा, बड़े साल्ही, बैमा, तोलगा, भरदा, जिलीबांध, कन्हारबहरा, बड़े कलुआ, छापरपपारा, अमका, बारी, सिंघोर कुर्थी, नौगई, दामुज, भैंसवार, चंदहा, सुन्दरपुर, कटगोड़ी, घुघरा, सोनहत तथा बेलिया मतदान केन्द्र, बनाए गए रूट के अनुसार मतदान दल पहुंचंेगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने इन वर्गों के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराने आ रहे मतदान अधिकारियों का सहयोग करें तथा 7 से लेकर 9 नवम्बर तक घर में अवश्य रहें ताकि मतदान करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed