शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में स्वीप गतिविधि पर जिला स्तरीय आयोजन संपन्न

0

मनेन्द्रगढ़/05 नवम्बर 2023/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में शासकीय विवेकानन्द स्नाकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय स्वीप जन-जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत भाषण, तत्कालिक भाषण, रंगोली, मेंहदी, पोस्टर, नारा लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के समस्त महाविद्यालय क्रमशः शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़, शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी, शासकीय माँ महामाया महाविद्यालय खड़गंवा, डॉ.आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलबहरा के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखाते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने प्रभावशाली एवं प्रेरक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों, प्राध्यापको, अतिथि व्याख्याताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजित समस्त गतिविधियां मतदान के प्रतिशत को बढाने में तथा पाठ्येतर गतिविधियों के रूप में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किशन सारथी, द्वितीय स्थान शिवम् मिश्रा, दोनांे ही शासकीय विवेकानन्द स्नाकोत्तर महाविद्यालय मनेनद्रगढ़ एवं तृतीय स्थान इरशाद अली, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ ने प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान शिवम् मिश्रा, शासकीय विवेकानन्द स्नाकोत्तर महाविद्यालय मनेनद्रगढ़ द्वितीय स्थान इरशाद अली, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ एवं तृतीय स्थान किशन सारथी शासकीय विवेकानन्द स्नाकोत्तर महाविद्यालय मनेनद्रगढ़ ने प्राप्त किया। नारा लेखन में प्रथम स्थान शिव शंकर सिंह, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ द्वितीय स्थान निशा पुरी लाहिड़ी कॉलेज चिरमिरी, एवं तृतीय स्थान दिलसाय महेश, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ ने प्राप्त किया। इसी क्रम में मेंहदी प्रतियोगिता में साक्षी गुप्ता, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय गजल सोनी, शासकीय विवेकानन्द पी.जी. महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़, तृतीय स्थान मनीषा गुप्ता, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़, ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनोज, लाहिड़ी कॉलेज चिरमिरी, द्वितीय स्थान विरेन्द्र कुमार, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ, एवं तृतीय स्थान शीतल पांडेय, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ ने प्राप्त किया। निबंध लेखन में प्रथम स्थान आसमा साहू, माँ महामाया कॉलेज खड़गंवा, द्वितीय स्थान कोमल साहू, डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ एवं तृतीय स्थान अमृता लाहिड़ी कॉलेज चिरमिरी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा गुप्ता आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़, द्वितीय स्थान संजना माँ महामाया कॉलेज खड़गंवा एवं तृतीय स्थान रामपति डॉ. आर.एन.एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ ने प्राप्त किया। महाविद्यालय में आयोजित स्वीप संबंधी प्रतियोगिताओं के निर्णायक एवं आयोजन समिति के सदस्यगण डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती, डॉ. रश्मि तिवारी, श्रीमती प्रभा राज, डॉ. अरूणिमा दत्ता, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, रंजीत मणि सतनामी, स्मृति अग्रवाल, अनुपा तिग्गा, कमलेश पटेल, सुशील छात्र, विरेन्द्र कुमार, अंकित श्रीवास्तव, वर्षा तिवारी, तथा अतिथि व्याख्याता गण अवनीश गुप्ता, कु. अंकिता चटर्जी, श्रीमती रेखा सिंह, डॉ. रामजी गर्ग, शुभम् गोयल, पुष्पराज सिंह, डॉ. रिंकी तिवारी आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी अनुपा तिग्गा, एवं स्मृति अग्रवाल, साधना बुनकर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत  में प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed