मध्य प्रदेश में मुंगावली और कोलारस सीट पर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत

0

भोपाल : मध्यप्रदेश की दो सीटो पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस को जीत मिली है. इन चुनावो को आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावो के लिए प्रैक्टिस मैच के टूर पर भी देखा जा रहा था.

कुछ लोग इसे उख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सीधी टक्कर समझा के रूप में भी देख रहे है. जो भी हो इस नतीजो से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह मुश्किलें बढती नज़र आ रही है.

मुंगावली चुनावो के बारे में निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुंगावली से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव ने भाजपा की प्रत्याशी बाई साहब यादव को 2124 मतों के अंतर से पराजित किया.

कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव को कुल 70,808 वोट मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार बाई साहब यादव को 68,684 मत मिले.

वही कोलारस से कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव ने भाजपा के उम्मीदवार देवेन्द्र जैन को 8086 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव को कुल 82,523 मत मिले, जबकि भाजपा के देवेन्द्र जैन को कुल 74,437 मत हासिल किए.

दोनों विधानसभा क्षेत्रों पर 24 फरवरी को मतदान हुआ था. मुंगावली में कांग्रेस के विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा और कोलारस में कांग्रेस के विधायक राम सिंह यादव के निधन के कारण उपचुनाव कराये गए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *