शिवेंद्र सिंह सरपंच संघ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद पंचायत व्यवहारी के सभी सरपंच भोपाल हुए रवाना

0

पंचायती राज व्यवस्था के तहत अधिकारों को लेकर के नाराज हैं मध्य प्रदेश के सरपंच l।

शहडोल-व्यवहारी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चाहे कर्मचारी संगठन हो या अन्य पंचायत संगठन हो सब कुछ न कुछ अपनी अधिकारो की लडाई के लिए संघर्षरत है इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरपंच संगठन काफी नाराज़ हैं और अपनी अधिकारो की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में 18तारीख को एक बड़ा प्रदर्शन होना है जिसमें शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के सभी जिलों से सरपंचो का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया है इसी तारतम्य में सरपंच संघ शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहडोल जिले से सैकड़ों की संख्या में भोपाल के लिए रवाना हुए जब हमारे संवाददाता ने इनसे चर्चा की तो बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत याकोई अधिकार सरपंच के पास नहीं है और ग्राम पंचायत के विकास के लिए सरपंच को पांच हजार रुपए मात्र तक का अधिकार सरपंच के पास नहीं है और जब सरपंच को अधिकार नहीं दिए जाएंगे तब गांव विकास संभव नहीं है इस भोपाल धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से युवा सक़ीय शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, रामलखन गुप्ता भमरहा सरपंच ग्राम पंचायत जमुनी, ग्राम पंचायत नौढिया, सहित पाचास पचपन सरपंच भोपाल रवाना हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *