विधानसभा निर्वाचन 2023 डाईट एवं मार्गदर्शन नर्सिंग कॉलेज में नवीन मतदाताओं का किया गया चिन्हांकन

0


तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ से किया सम्मानित

कोरिया 08 सितम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 (बैकुंठपुर) अंतर्गत डाईट एवं मार्गदर्शन नर्सिंग कॉलेज बैकुण्ठपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नवीन मतदाताओं का चिन्हाकन किया गया साथ ही मतदान करने व मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु शपथ लिया गया।
नवीन मतदाता चिन्हांकन व मतदाता सम्मान कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत व बैकुंठपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम के प्रारंभ में विशेष कर नवीन मतदाताओं को आमंत्रित कर शिक्षकों व अन्य कर्मियों के द्वारा तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। उपस्थित मतदाताओं को मतदान के महत्व व इसकी उपयोगिता के साथ ही ईव्हीएम व व्हीव्हीपैड मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रकिया से अवगत कराया जा रहा है। नवीन मतदाताओं के पंजीयन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र भरवाकर ऑनलाईन करने हेतु स्थानीय बीएलओ को प्रदाय किया जाता है। जिला स्वीप समिति के द्वारा मतदाता जागरूकता का विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं में सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। कार्यक्रम में डाईट व मार्गदर्शन संस्थान बैकुण्ठपुर के प्राचार्य स्वीप नोडल श्री महेश शिवहरे व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *