समाज से बेरोजगारी दूर करने पर कार्य करेगी हुसैनी सेना-एजाज कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय हुसैनी सेना

0

बेसहारा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करने हर सम्भव प्रयास किया जाएगा – एजाज कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष,हुसैनी सेना

रायपुर, आज हजरत सैय्यद शेर अली आगा ( बंजारी वाले बाबा) की दरगाह में राष्ट्रीय हुसैनी सेना के संरक्षक खादिम नईम अशरफ की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रऊफी, प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी की मौजूदगी में राष्ट्रीय हुसैनी सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक आहूत की गई ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी अज़ीम खान ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बैठक के दौरान 3 मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई । जिसमे हुसैनी सेना के संगठन विस्तार व मुस्लिम समाज मे बढ़ती बेरोजगारी के साथ समाज को शिक्षा की ओर ध्यान देने पर गहन चर्चा की गई ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रऊफी ने बताया कि बहुत जल्द पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय हुसैनी सेना का संगठन एकबार फिर से तैयार किया जाएगा जिसमे हर वर्ग के लोगो को शामिल करते हुए समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने प्रेरित किया जाएगा साथ ही शिक्षा को समाज मे बढ़ावा देने कार्य योजना बनाते हुए उसपर कार्य किया जाएगा ।

प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी ने कहा कि लगातार समाज मे बेरोजगारी फैल रही है जिससे लोगो को परिवार का खर्च चलना मुश्किल होता जा रहा है । 2 साल कोरोना काल के चलते बहुत से परिवार में कमाने वाले मर्द नही रहे जिससे उन परिवारों के बीच घर का खर्च चला पाना मुश्किल होता जा रहा है । ऐसे में राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने अब बीड़ा उठाया है ऐसे घरों को चिन्हित करते हुए उनके रोजगार के अवसर बनाने का काम किया जाएगा । वर्तमान में उन्होंने बताया कि पहले इन चिन्हित परिवारों को जिनके घर कमाने वाला कोई नही उन्हें हुसैनी सेना की तरफ से eriksha प्रदान किया जाएगा जिसके जरिये वे अपने परिवार की आर्थिक स्तिथि को मजबूत बना सके व परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से चल सके ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय हुसैनी सेना के संरक्षक खादिम नईम असरफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रऊफी, प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अज़ीम खान,शक्ति नगर मस्जिद के मुतवल्ली मो सलीम, शब्बीर अहमद,शाबान अली,शेख अमीन,मोहम्मद रजा खान, मो. हसन,फिरोज कुरैशी, अच्छु भाई, सैय्यद ओवैस,शेख असरफ,डॉ हबीबुद्दीन,मो. निजाम,जफर इक़बाल,सैय्यद महबूब अली,मो इमरान,सानू,मो आदिल हुसैन, मो सोहेब, आमिर खान सहित हुसैनी सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *