September 20, 2024

होली में पत्रकार संघ चिरमिरी के अध्यक्ष का इस्तीफा: पुलिस विभाग मे खुशी की लहर

0
 
अध्यक्ष राजन ने दिया इस्तीफा
पत्नी के दवाब पर राजन सिंह ने दिया स्तीफा
प्रदेश की सम्हालेंगे कमान राजन
 जोगी एक्स्प्रीस होली विशेष 
चिरमिरी . पत्रकार संघ चिरिमिरी खड़गवां  के अध्यक्ष और क्षेत्र के  तेजतर्रार पत्रकार राजन सिंह चौहान ने संघ के अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया है श्री चौहान ने अपना स्तीफा पत्रकार संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदकान्त गढ़वाल को सौंपा है . बताया जा रहा है कि श्री चौहान के बढ़ते पत्रकारिता क्षेत्र और संघ के सदस्यों के हितों की अनदेखी या कहे समस्या निराकरण न कर पाने को इस्तीफा का मुख्य कारण माना जा रहा है । पत्रकार संघ चिरमिरी खड़गवां के मीडिया प्रभारी  बीपी तिवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान अध्यक्ष राजन सिंह चौहान को पूरे  प्रदेश भर में विभिन्न  समस्याओं को कवरेज करने जाना पड़ता है तथा उनके निजी व्यवसायिक व्यस्तता के कारण भी पत्रकार संघ को समय नही दे पा रहे थे साथ ही श्री चौहान की धरम पत्नी ने भी पत्रकार संघ को पर्याप्त समय नही पाने से कई बार नाराजगी जाहिर की गई थी  । जिसके मद्देनजर अध्यक्ष श्री चौहान को अपना स्तीफा सौंपना पड़ा .
अब कौन होगा दावेदार ……….
वर्तमान अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद पत्रकार संघ के सामने संवैधानिक समस्या आन खड़ी हुई है . श्री चौहान के इस्तीफे के बाद अध्यक्ष पद हेतु कई नाम सामने आने लगे है जिसमे सर्व प्रथम दुलाल डे , महेंद्र सोलंकी , श्रीराम बरनवाल , अभिजीत मुखर्जी तथा बीपी तिवारी के नाम प्रमुखता से आ रहे है .नये अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये होली के आगामी शुक्रवार को पीएचई रेस्ट हाउस सरभोका में संघ की विशेष बैठक आहूत की गई है . अब देखना है कि चिरमिरी पत्रकार संघ को अगला  कौन खेवनहार मिलता है

नोट :प्रिय पाठक गणआप सभी को रंगों के महा पर्व होली की शुभकामनाये इस पर्व पर सुखी होली खेले साथ ही महिलाओ और बुजुर्गो का पूरासम्मान करे.शराब और अन्य मादक पदार्थो से दूर रह कर स्वस्थ और शानदार सन्देश होली मे दे …….
आज इस अंक में होली की ठीठोली के साथ समाचारों की पिचकारी प्रस्तुत की गयी है भंग के रंगों से सरोबार कुछ समचार भी है जिन्हें अन्यथा न लिया जाये क्यू की बुरा न मानो होली है
आपका संपादक
अतिकुर रहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *