ब्राह्मण समाज बरतुंगा इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया

0


चिरमिरी – ब्राह्मण समाज चिरमिरी बरतुंगा इकाई के द्वारा बरतुंगा मे “समाज में ब्राह्मणों की भूमिका ” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस महत्वपूर्ण विषय पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफ़ेसर भागवत प्रसाद दुबे सेवानिवृत्त प्राचार्य लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी, डॉ डी के उपाध्याय प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी , डॉ रामकिंकर पांडे प्राचार्य शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी , हरि कांत अग्निहोत्री अध्यक्ष ब्राह्मण समाज चिरमिरी एवं डॉ आराधना उपाध्याय शिक्षिका डीएवी पब्लिक स्कूल चिरमिरी ने अपने प्रभावपूर्ण एवम सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये ।सभी वक्तागण ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में ब्राह्मणों की महत्वपूर्ण भूमिका है समाज ब्राह्मणों को आशा भरी दृष्टि से देख रहा है और ब्राह्मण समाज अपने ज्ञान , त्याग , समर्पण एवम कर्तव्य से समाज को दिशा दे यह आवश्यक है । प्रोफ़ेसर भागवत प्रसाद दुबे ने सभी विप्रजन को स्वाध्याय एवम समय प्रबंधन को जीवन शैली में अपनाने पर बल दिया । इस अवसर पर विप्रजन परिवार के बच्चों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया जिसमें आध्यात्म एवम सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया । प्रथम स्थान – शुभांश मिश्रा, द्वितीय स्थान – शिवांश त्रिपाठी एवं तृतीय स्थान – यजत शर्मा ने प्राप्त किया । प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संचालन अश्वनी कुमार पांडे शिक्षक डीएवी चिरमिरी ने किया । इस गरिमामयी कार्यक्रम में एस के पाण्डेय प्राचार्य डीएवी, विदुर शर्मा प्राचार्य , उमाशंकर मिश्रा , धर्मेंद्र त्रिपाठी, रामलखन मिश्रा, राजेंद्र तिवारी ,राजेंद्र शुक्ला, अखिलेश दुबे, जितेंद्र शुक्ला, सुनीलत्रिपाठी ,गोकरण तिवारी ,डां रोहित पांडे ,योगेश मिश्रा, विवेक त्रिपाठी श्रीमती प्रतिमा शर्मा, श्रीमती अपराजिता पांडे, श्रीमती निशा द्विवेदी, विजय नारायण दुबे ,सुनील मिश्रा , रामवतार द्विवेदी , सुशील मिश्रा आदि का गरिमामयी उपस्थिति था । कार्यक्रम का संयोजन डां डी के उपाध्याय एवम समीक्षात्मक विश्लेषण एस के पाण्डेय प्राचार्य ने किया । गोदरीपारा इकाई के अध्यक्ष आर पी शुक्ला ने अगस्त माह में ब्राह्मण समाज गोदरीपारा इकाई द्वारा एक आयोजन गोदरीपारा में कराये जाने की घोषणा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed